नई दिल्ली : महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत कई शीर्ष भाजपा नेता आज नई दिल्ली में जेपी नड्डा से भेंट करेंगे.
पार्टी सूत्रों ने कहा है कि जेपी नड्डा और महाराष्ट्र भाजपा के नेताओं के बीच गत वर्ष संपन्न हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन पर चर्चा होने की संभावना है.
बैठक में शामिल होने के लिए फडणवीस के अलावा एस मुनगंटीवार और सी दादा पाटिल भी दिल्ली पहुंते हैं.