बेंगलुरू: KGF Chapter 2 रिलीज हो गई है और इसने हर जगह धूम मचा रखी है. ब्लॉकबस्टर मूवी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में जबरदस्त ओपनिंग मिली है. केजीएफ चैप्टर 2 टीम से चौंकाने वाली खबर सामने आई है फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 135 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. इसके अलावा लोग आजकल केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म के संपादक के बारे में भी बात कर रहे हैं. आप यह जानकर चौंक जायेंगे कि इस फिल्म को 20 साल के एक युवा लड़के ने एडिट किया है. फिल्म एडिट करने वाले उज्जवल कुलकर्णी मूल रूप से कलबुर्गी के रहने वाले हैं.
उन्होंने फिल्म एडिट करने के बारे में ईटीवी भारत से विशेष बात की है. उन्होंने कहा कि मैं यश सर का सच्चा प्रशंसक हूं. मैं कभी-कभी यश सर से मिलने जाता था. केजीएफ 1 ने मुझ पर काफी प्रभाव डाला था. उस दौरान मैं पीयूसी में पढ़ाई कर रहा था. मेरे बड़े भाई विनय ने मुझे सिनेमा इंडस्ट्री में आने के लिए कहा. उज्जवल का कहना है कि उन्होंने अपने लिए संपादन में रुचि पैदा की और फिर काम करना शुरू कर दिया.
उज्ज्वल द्वारा संपादित कुछ लघु फिल्में निर्देशक प्रशांत नील की पत्नी लिखिता को दिखाई गईं. फिर उन्होंने वह वीडियो डायरेक्टर प्रशांत नील को दिखाया. इस बात की जानकारी प्रशांत को मिली. फिर उन्हें केजीएफ चैप्टर 2 सिनेमा में काम करने की इजाजत दी गई. खास बात यह है कि उस वक्त उज्ज्वल की उम्र 17 साल थी. उज्ज्वल ने कहा कि मैं केजीएफ चैप्टर 2 का संपादक बना, जिसकी वजह निर्देशक प्रशांत नील हैं.
उज्ज्वल ने कहा कि उनके सहयोग से मेरे द्वारा प्रत्येक दृश्य का संपादन किया गया. मैं अब 20 साल का हूं. तीन साल तक मैंने केजीएफ चैप्टर 2 सिनेमा के संपादन कार्य पर काम किया. प्रशांत सर ने मुझे कोई परेशानी नहीं होने दी और मैंने इस फिल्म के लिए काम किया. यह मेरी किस्मत है. उच्च शिक्षा पूरी न करने की वजह से मेरे माता-पिता मुझसे नाराज थे. लेकिन अब केजीएफ रिलीज होने के बाद जब लोग मेरे काम के बारे में बात करते हैं तो यह देखकर मेरे माता-पिता खुश होते हैं.
यह भी पढ़ें- 'KGF Chapter-2' हुई रिलीज, फिल्म देख ट्विटर पर बोले फैंस- ये तो ब्लॉकबस्टर है
टीनएज एडिटर उज्ज्वल के सटीक और तीखे कट्स दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. केजीएफ चैप्टर 2 जैसी फिल्म को कई टाइमलाइन में कहानी के साथ बताया जाता है. आमतौर पर संपादकों के लिए यह कठिन होता है. लेकिन उज्ज्वल ने वह कर दिखाया और अच्छे काम से पेशेवर शुरुआत भी कर दी.