नई दिल्ली : दिल्ली सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल के बीच अधिकार स्पष्ट करने वाले विधेयक (GNCTD बिल) को भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने एक बार दिल्ली के लोगों के लिए फायदेमंद कदम बताते हुए आम आदमी पार्टी के प्रोपगेंडा से बचने की सलाह दी है.
लेखी का कहना है कि केंद्र के इस कदम से दिल्ली में चली अधिकारों की लड़ाई का समाधान हो गया है.
इसके साथ ही उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल सरकार अगर सुप्रीम कोर्ट जाना चाहती है तो ज़रूर जाए. यहां तक कि ये प्रार्थना है कि वो कोर्ट जाएं ताकि स्थिति साफ हो जाए.
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि लोगों को आम आदमी पार्टी के प्रोपेगेंडा में फंसने की जरूरत नहीं है. जो स्थिति है वो सबके सामने है. दिल्ली में आज भी लोग यही समझते हैं कि पानी एमसीडी देखती है, जबकि सच्चाई है कि पानी और सीवरेज दिल्ली जल बोर्ड देखता है जो कि दिल्ली सरकार के अधीन है. इसी तरह सड़कों का मुद्दा है कि छोटी सड़कें MCD के पास हैं, जबकि बड़ी सड़कें PWD यानी दिल्ली सरकार के पास हैं.
उन्होंने कहा, इसी तरह ये लोग निगमों को पैसा नहीं देते, केंद्र सरकार का राशन था, लेकिन इन्होंने बांटा नहीं. जहां तक अधिकारों की बात है तो दिल्ली पुडुचेरी और जम्मू-कश्मीर से अलग नहीं है.
दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश है, जिसे केंद्र से अलग नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी नियमों से अलग नहीं जा सकता. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश पर ही ये कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि वे अपमान की बात करते हैं तो दिल्ली की जनता का अपमान तब होता है जब कि निगमों को उनका पैसा नहीं दिया जाता. केजरीवाल रोज जनता का अपमान करते हैं, जिन्होंने निगमों में भाजपा को भेज है और केंद्र में भाजपा को चुना है.
पढ़ें :- हंगामे के बीच LG की पावर बढ़ाने का बिल लोकसभा में पास
लेखी ने दिल्ली सरकार के पुलिस से बस लेने वाले फैसले, कन्हैया कुमार की चार्जशीट, सीलिंग और ऐसे तमाम चीज़ें गिनाईं जो बीते दिनों में मुद्दा रही हैं.
'लोगों को धोखा देती है आदमी पार्टी'
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों को धोखा देती है और गदर मचा रखा है. दिल्ली में कोई काम नहीं हो पा रहा है क्योंकि सरकार कोई काम नहीं कर रही है. ये लोग उत्तर प्रदेश से अपनी तुलना करते हैं जबकि उत्तर प्रदेश की जनसंख्या दिलो से कहीं ज्यादा है. हालांकि वहां का प्रचार देखिए और यहां का प्रचार देखिए. ये सिर्फ प्रचार करते हैं.
आम आदमी पार्टी के सुप्रीम कोर्ट जाने वाले सवाल पर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट जरूर जाना चाहिए. यहां तक कि 'मैं प्रार्थना करती हूं कि वह सुप्रीम कोर्ट जाएं ताकि जो रही सही कमी है वह साफ हो जाए.'