नई दिल्ली: इस समय पूरी दुनिया की निगाहें यूक्रेन और रूस के बीच तनाव पर टिकी हैं. दोनों देशों के बीच सैन्य तनाव दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. भारत ने दोनों देशों के बीच उत्पन्न हो रहे हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है. हालात की गंभीरता को समझते हुए भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में रह रहे अपने 20 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता बताया है. ये भी बताया गया है कि फिलहाल बिना आवश्यकता यूक्रेन में किसी भी प्रकार की यात्रा न किया जाए. आइये जानते हैं यूक्रेन के विषय में कुछ आवश्यक बातें.
यूक्रेन की मुद्रा क्या है?
यूक्रेन में में चलने वाली मुद्रा Ukrainian Hryvnia है. एक Ukrainian Hryvnia का दाम 2.61 भारतीय रूपये तथा 0.035 US डॉलर के बराबर है.
यूक्रेन की भाषा क्या है?
यूक्रेन की आधिकारिक भाषा यूक्रेनी है. यूक्रेनी भाषा सिरिलिक (cyrilic) वर्णमाला के तौर पर लिखी जाती है. हालांकि, यूक्रेन में रशियन भाषा भी बोली जाती है लेकिन ऑफिशियल लेंग्वेज सिर्फ यूक्रेनी है. यहां इंग्लिश कम मात्रा में बोली या लिखी जाती है.
यूक्रेन की मेडिकल पढ़ाई की मान्यता
यूक्रेन से हासिल MBBS की डिग्री पूरे भारत में मान्य है. प्रत्येक वर्ष बड़े आंकड़े में विद्यार्थी मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन जाते हैं. यहां से मेडिकल की डिग्री पाने के लिए आवश्यक बातें इस तरह हैं.
कोर्स का ड्यूरेशन - 6 साल:-
आवश्यक योग्यता- 12वीं में PCB में 50% नंबर तथा NEET स्कोरकार्ड
कोर्स की फीस - 3500 US डॉलर से 5000 US डॉलर तक
पढ़ाई का माध्यम - अंग्रेजी
एंट्रेस एग्जाम - NEET UG एग्जाम
यूक्रेन की कुल जनसंख्या
यूक्रेन की कुल जनसंख्या 44.9 मिलियन है. यहां का प्रमुख धर्म ईसाई है.