ETV Bharat / bharat

डॉक्टरों के तबादले की खबर का स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया खंडन - Media reports on mass transfers

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एम्स-दिल्ली के डॉक्टरों का बड़े पैमाने पर तबादले की खबर का खंडन किया है. मंत्रालय ने इस खबर काे भ्रामक बताया है.

डॉक्टरों
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 3:58 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को मीडिया के एक वर्ग में जारी उन खबरों को 'भ्रामक' करार दिया, जिनमें कहा गया था कि स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि एम्स-दिल्ली के डॉक्टरों का बड़े पैमाने पर तबादला होगा.

खबरों के मुताबिक मंत्री ने शनिवार को एम्स के 66वें स्थापना दिवस पर यह बात कही थी.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'खबर में कहा गया है कि सरकार जल्द ही देश भर के सभी एम्स में एक समान चिकित्सा मानकों को लागू करने के लिए एक स्थानांतरण नीति लागू करेगी.

इस नीति के तहत एम्स-दिल्ली के डॉक्टरों का बड़े पैमाने पर नए एम्स में स्थानांतरण किया जाएगा, जबकि एम्स-दिल्ली में नए डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी.'

बयान में कहा गया है, 'यह स्पष्ट किया जाता है कि कल एम्स नयी दिल्ली के 66वें स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बयान के हवाले से विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरें गलत और भ्रामक हैं.

इसे भी पढ़ें : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यूपी और केरल को जारी किया विशेष निर्देश

केंद्रीय मंत्री ने कल इस तरह के बयान नहीं दिए थे. ये खबरें गलत हैं और तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है.'

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को मीडिया के एक वर्ग में जारी उन खबरों को 'भ्रामक' करार दिया, जिनमें कहा गया था कि स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि एम्स-दिल्ली के डॉक्टरों का बड़े पैमाने पर तबादला होगा.

खबरों के मुताबिक मंत्री ने शनिवार को एम्स के 66वें स्थापना दिवस पर यह बात कही थी.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'खबर में कहा गया है कि सरकार जल्द ही देश भर के सभी एम्स में एक समान चिकित्सा मानकों को लागू करने के लिए एक स्थानांतरण नीति लागू करेगी.

इस नीति के तहत एम्स-दिल्ली के डॉक्टरों का बड़े पैमाने पर नए एम्स में स्थानांतरण किया जाएगा, जबकि एम्स-दिल्ली में नए डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी.'

बयान में कहा गया है, 'यह स्पष्ट किया जाता है कि कल एम्स नयी दिल्ली के 66वें स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बयान के हवाले से विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरें गलत और भ्रामक हैं.

इसे भी पढ़ें : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यूपी और केरल को जारी किया विशेष निर्देश

केंद्रीय मंत्री ने कल इस तरह के बयान नहीं दिए थे. ये खबरें गलत हैं और तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.