भोपाल : मध्य प्रदेश के इंदौर जिला मुख्यालय से करीब 23 किलोमीटर दूर महू में अजनार नदी में प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर और धार जिले के धरमपुरी सीट से कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा के नेतृत्व में रविवार को यहां फुट तलाब से मानपुर पुलिस थाने तक रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया.
इस रैली के कारण इस मार्ग पर यातायात बाधित रहा. इससे पहले पाटकर और मेड़ा ने मानपुर क्षेत्र के पास जय आदिवासी युवा संगठन की एक सभा को संबोधित किया.पाटकर ने अपने संबोधन में कहा, 'नदी में खतरनाक कचरा डालने की घटना 23 जून को हुई थी। अधिकारियों को 24 जून को इसकी सूचना मिली थी.'
उन्होंने आरोप लगाया, 'संतोष राठौर, चंदन राठौर और कालू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, लेकिन पुलिस ने अब तक तीनों आरोपियों में से किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.'
पाटकर ने कहा कि अजनार नदी इंदौर, खरगौन और धार जिलों के लगभग 50 गांवों के लोगों के लिए पेयजल एवं सिंचाई के लिए एक प्रमुख स्रोत है और इसे प्रदूषित करने का ऐसा कोई भी प्रयास आदिवासी लोगों और उनके मवेशियों सहित हजारों जीवन को प्रभावित करेगा.
पढ़ें - यूपी-राजस्थान और एमपी में आकाशीय बिजली का कहर, अलग-अलग जगहों पर 68 की मौत
वहीं, सभा को संबोधित करते हुए विधायक पांचीलाल मेड़ा ने इस नदी के पानी को शुद्ध करने की मांग की. उन्होंने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग भी की.
मेड़ा ने आरोपियों को बचाने और उन्हें गिरफ्तार नहीं करने के लिए स्थानीय पुलिस को भी दोषी ठहराया। उन्होंने मानपुर पुलिस थाना प्रभारी हितेंद्र राठौर को तत्काल निलंबित करने की भी मांग की है.
(पीटीआई-भाषा )