नई दिल्ली: भगोड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक (Zakir Naik) के फीफा विश्व कप 2022 की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने पर विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि कतर ने भारत को जानकारी दी है कि विवादास्पद उपदेशक को फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 में हिस्सा लेने के लिये कोई निमंत्रण नहीं दिया गया. कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि कतर ने जाकिर नाइक को इस्लामी उपदेश देने के लिए फीफा विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी में आमंत्रित किया था. बता दें, कतर इस बार फीफा विश्व कप की मेजबानी कर रहा है.
-
Qatar has told India that no invitation was extended to Zakir Naik to attend the FIFA World Cup 2022: Ministry of External Affairs https://t.co/assrkDcTIG
— ANI (@ANI) November 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Qatar has told India that no invitation was extended to Zakir Naik to attend the FIFA World Cup 2022: Ministry of External Affairs https://t.co/assrkDcTIG
— ANI (@ANI) November 24, 2022Qatar has told India that no invitation was extended to Zakir Naik to attend the FIFA World Cup 2022: Ministry of External Affairs https://t.co/assrkDcTIG
— ANI (@ANI) November 24, 2022
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं से कहा कि जाकिर नाइक भारतीय कानून प्रणाली में आरोपी और घोषित भगोड़ा है. उन्होंने कहा कि जहां तक फीफा विश्व कप में जाकिर नाइक के हिस्सा लेने का सवाल है, इस विषय को कतर के समक्ष उठाया गया है. उन्होंने बताया कि कतर ने हमें जानकारी दी है कि विवादास्पद उपदेशक और भगोड़े जाकिर नाइक को फीफा फुटबॉल विश्वकप 2022 में हिस्सा लेने के लिए कोई निमंत्रण नहीं दिया गया.
बागची ने कहा कि मलेशिया से भी नाइक के प्रत्यर्पण की बात उठाई गई है ताकि उसे भारत में न्याय के कटघरे में खड़ा किया जा सके. उन्होंने कहा कि हम इस दिशा में प्रयास जारी रखेंगे. प्रवक्ता ने कहा कि जाकिर नाइक को हमारी कानून प्रणाली के तहत लाया जाना चाहिए और इस दिशा में जो भी कदम उठाये जाने चाहिए, उसे उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- नफरत फैलाने के आरोपी जाकिर नाइक को फीफा में बुलाया
बता दें, 2016 में भारतीय आतंकवाद निरोधक एजेंसी एनआईए द्वारा आधिकारिक शिकायत दर्ज कराने के बाद जाकिर नाइक कथित तौर पर 2016 में भारत छोड़कर मलेशिया चला गया था, जहां उसे स्थायी निवास प्रदान किया गया. जाकिर नाइक पर भारत में मनी लॉन्ड्रिंग और नफरत फैलाने वाले भाषण देने का आरोप है. इस साल मार्च में गृह मंत्रालय ने नाइक द्वारा स्थापित इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) को एक गैरकानूनी संगठन घोषित किया था और उस पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. (इनपुट- एजेंसी)