सूरत: गुजरात में सूरत के रांदेर ताड़वाड़ी इलाके में स्थित एक अस्पताल में एक डॉक्टर द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार डॉक्टर ने अपने हाथ में किसी तरह की दवा का इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली. डॉक्टर द्वारा आत्महत्या करने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. घटना की सूचना मिलने के बाद रांदेर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अडाजण पटेल नगर सोसायटी में रहने वाले 54 वर्षीय डाॅ. उदय कांतिलाल पटेल (एमडी) रांदेर रोड ताड़वाड़ी में स्थित पटेल अस्पताल के मालिक थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने हाथ में किसी घातक दवा का इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली. वह अपने ही अस्पताल में बेहोश पाए गए. अस्पताल के कर्मचारियों ने जब उन्हें बेहोश देखा, तो उन्हें इलाज के लिए ले गए.
डॉक्टरों द्वारा जांच करने पर पता चला कि उनकी मौत हो चुकी थी. डॉ. उदय पटेल अपनी पत्नी और माता-पिता के साथ सूरत में ही रह रहे थे, जबकि उनका बेटा अभी अमेरिका में पढ़ाई कर रहा है. डॉक्टर ने यह कदम क्यों उठाया, इसके पीछे का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है. दिवाली के समय डॉक्टर उदय पटेल की आत्महत्या से जहां परिवार में मातम छा गया, वहीं दूसरी ओर चिकित्सा जगत में भी शोक छा गया.