वाराणसी : मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र जुगनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे. प्रधानमंत्री ने शहर के नदेसर स्थित होटल में कुछ देर विश्राम किया. इसके बाद पत्नी और साले के साथ दशाश्वमेध घाट पहुंचे. यहां उन्होंने लगभग 45 मिनट तक विधिवत पूजा पाठ किया. इसके बाद ससुर की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया. मॉरीशस पीएम दर्शन-पूजन के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर भी जाएंगे.
दशाश्वमेध घाट पहुंचा पीएम का काफिला : मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र जुगनाथ आज सुबह वाराणसी पहुंचे. होटल में कुछ देर रुकने के बाद उनका काफिला दशाश्वमेध घाट पहुंचा. नाव पर सवार होने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी और साले के साथ ससुर का पिंडदान किया. पिंडदान पंडित नागेश्वर पांडेय ने कराया. उसके बाद मॉरीशस पीएम अपने परिवार के साथ नाव पर सवार हुए और सीधे मणिकर्णिका घाट पहुंचे. मणिकर्णिका घाट पर बीच गंगा में उन्होंने अपने ससुर की अस्थियों को प्रवाहित किया. शाम को पीएम काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम दर्शन पूजन करेंगे. गंगा आरती में हिस्सा लेंगे. मंगलवार की सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
शाम को गंगा आरती में लेंगे हिस्सा : बता दें कि इसके पहले 2022 में मॉरीशस के प्रधानमंत्री अपने पिता की अस्थियां लेकर भी वाराणसी आए थे. इसी तरह विधि-विधान से पूजा-पाठ के बाद उन्होंने अपने पिता की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया था. पूजा कराने वाले पंडित ने बताया कि अपने ससुर के अस्थियों को प्रवाहित करने के दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री श्रद्धा भाव में लीन दिखाई दिए. पूरी तरह सनातन धर्म के विधि-विधान के अनुसार उन्होंने पूजन आदि किया.
यह भी पढ़ें : मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे वाराणसी, जानिए पूरा कार्यक्रम
योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे बनारस, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन