रांचीः राजधानी में हॉकी का रोमांच जारी है. आज फिर से लोगों को बेहतरीन हॉकी देखने को मिलेगी. रविवार को आराम करने के बाद वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल सभी छह टीम के खिलाड़ी मैदान पर दमखम दिखाएंगे. भारतीय टीम अपनी जीत का सिलसिला कायम रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
रांची में वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का फीवर सबके सिर चढ़कर बोल रहा है. रविवार को रेस्ट डे था. सोमवार को फिर से खिलाड़ी मैदान में होंगे. आज के मुकाबले भी काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है. सभी टीम अपनी पूरी जोर लगा रही है. वहीं भारतीय खिलाड़ियों ने अभी तक उम्दा प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम ने अब तक अपने दोनों मुकाबले को शानदार तरीके से जीता है. पहले मैच में थाईलैंड तो दूसरे मैच में मलेशिया को पटखनी दी है.
आज (सोमवार) भी तीन मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला शाम चार बजे से होगा. पहले मुकाबले में कोरिया और मलेशिया की टीम आमने सामने होगी. कोरिया टीम पिछले दो मैच में से एक जीत चुकी है, जबकि मलेशिया की टीम को अभी भी पहली जीत का इंतजार है. वहीं दूसरा मैच थाईलैंड और जापान के बीच शाम 6 बजकर 15 मिनट से खेला जाएगा. जापान ने अब तक खेले गए अपने दोनों मुकाबले जीते हैं, जबकि थाईलैैड को अभी जीत का इंतजार है. थाईलैंड की टीम चाहेगी कि आज उसे पहली जीत हासिल हो.
वहीं सोमवार का आखिरी मुकाबला भारत और चीन के बीच होगा. यह मैच रात 8 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. भारत का अब तक चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. भारतीय टीम ने अपने दोनों मुकाबलें में जीत हासिल की है. जबकि चीन ने एक मुकाबला जीता है और एक में उसे हार मिली है.