रांचीः ओलंपिक क्वालीफायर में शुक्रवार का दिन भारतीय टीम के लिए करो या मरो वाला होगा. भारतीय टीम अब तीसरे-चौथे स्थान के मैच में आज जापान से भिड़ेगी, जहां उसके पास जीत दर्ज करके पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का मौका होगा. टूर्नामेंट की टॉप-3 टीमें पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल करेंगी.
शाम 4 बजे से होगा मैचः शुक्रवार की शाम 4 बजे से भारत और जापान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम तीसरे-चौथे स्थान के मैच में जापान से भिड़ेगी. अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत जाती है तब तो वह ओलंपिक का टिकट पा लेगी, लेकिन जापान के खिलाफ हार उसे ओलम्पिक से बाहर कर देगी. इस टूर्नामेंट की टॉप-3 टीमें पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल करेंगी.
जापान को पहले सेमीफाइनल में अमेरिका से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि भारत जर्मनी से पेनाल्टी शूट आउट में हार गया था. भारतीय महिला हॉकी टीम ने गुरुवार को झारखंड स्थित रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जारी एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर-2024 के दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद उसे निर्धारित समय तक 2-2 की बराबरी के बाद शूट आउट में 3-4 से हार का सामना करना पड़ा.
ओलंपिक क्वालीफायरः शुक्रवार का दिन ओलंपिक क्वालीफायर का आखिरी दिन है. एक तरफ जहां जर्मनी और अमेरिका के बीच टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा, शाम 7:30 पर अमेरिका और जर्मनी के बीच फाइनल मुकाबला होगा. अमेरिका और जर्मनी दोनों ही पहले ही ओलंपिक का टिकट का चुके हैं. तीसरे और चौथे स्थान पर रहने के लिए भारत और जापान के बीच मुकाबला होगा. लेकिन आपको यह बता दें कि टूर्नामेंट में पहले तीन स्थान पर आने वाली टीम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी.
ये भी पढ़ेंः