ETV Bharat / bharat

Unique Group Wedding In Gujarat : गुजरात में बौद्ध रीति रिवाजों से संपन्न हुआ सामूहिक विवाह समारोह - सामूहिक विवाह समारोह

गुजरात में सम्यक सेवा समिति ने जूनागढ़ के केशोद में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया. इस अनोखे सामूहिक विवाह समारोह में न फेरे, न मंगलसूत्र और न ही सिंदूर का प्रयोग किया गया. यहां भगवान बुद्ध और बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमाओं को साक्षी मानकर शादी की रस्में पूरी की गईं.

Gujarat
Gujarat
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 7:59 AM IST

जूनागढ़ (गुजरात): जूनागढ़ में सम्यक सेवा समिति की ओर से केशोद में अनोखा सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कराया गया. इस सामूहिक विवाह समारोह में अनुसूचित जाति के जोड़ों की बौद्ध रीति-रिवाज से शादी कराई गई. साथ ही सभी जोड़ों ने बाबासाहेब आंबेडकर की 22 प्रतिज्ञाओं को भी दोहराया. केशोद में यह सामूहिक विवाह समारोह लगातार 4 साल आयोजित हो रहा है.

आपको बता दें कि सामूहिक विवाह का आयोजन बुद्ध समूह लग्न सेवा समिति और सम्यक सेवा समिति द्वारा किया जाता है. केशोद में जेबी फार्म हाउस में अनोखे तरीके से सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. स्टेज पर भगवान बुद्ध और बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमाएं रखी गई थीं, जिनको साक्षी मानकर शादी की सभी रस्म की गईं. सभी जोड़ों ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली और जीवन भर साथ रहने का संकल्प लिया. यहां सभी समाजों के प्रमुख राजनीतिक नेताओं ने नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया.

ये भी पढ़ें- Unique Wedding In Gujarat: हेलिकॉप्टर से कराई गई बहू की विदाई, इलाकाई लोग शादी देख हुए हैरान

इस मौके पर लोगों ने कहा कि सामूहिक विवाह समाज का आधार स्तंभ बन गया है. साथ ही खुशी की बात यह भी है कि इस सम्यक सेवा समिति ने सामूहिक विवाह की पहल की है, जिससे अब एक ही मंडप में बौद्ध रीति से कई बेटियों का विवाह हो रहा है. जूनागढ़ महिला बौद्ध उपासक संघ ने भव्य विवाह समारोह के आयोजन के लिए सभी आयोजकों का धन्यवाद किया है.

ये भी पढ़ें- Foreign Saints in junagadh: महाशिवरात्रि के दौरान जूनागढ़ की गिरि तलहटी में धुनी लगाएंगी विदेशी साध्वी

जूनागढ़ (गुजरात): जूनागढ़ में सम्यक सेवा समिति की ओर से केशोद में अनोखा सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कराया गया. इस सामूहिक विवाह समारोह में अनुसूचित जाति के जोड़ों की बौद्ध रीति-रिवाज से शादी कराई गई. साथ ही सभी जोड़ों ने बाबासाहेब आंबेडकर की 22 प्रतिज्ञाओं को भी दोहराया. केशोद में यह सामूहिक विवाह समारोह लगातार 4 साल आयोजित हो रहा है.

आपको बता दें कि सामूहिक विवाह का आयोजन बुद्ध समूह लग्न सेवा समिति और सम्यक सेवा समिति द्वारा किया जाता है. केशोद में जेबी फार्म हाउस में अनोखे तरीके से सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. स्टेज पर भगवान बुद्ध और बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमाएं रखी गई थीं, जिनको साक्षी मानकर शादी की सभी रस्म की गईं. सभी जोड़ों ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली और जीवन भर साथ रहने का संकल्प लिया. यहां सभी समाजों के प्रमुख राजनीतिक नेताओं ने नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया.

ये भी पढ़ें- Unique Wedding In Gujarat: हेलिकॉप्टर से कराई गई बहू की विदाई, इलाकाई लोग शादी देख हुए हैरान

इस मौके पर लोगों ने कहा कि सामूहिक विवाह समाज का आधार स्तंभ बन गया है. साथ ही खुशी की बात यह भी है कि इस सम्यक सेवा समिति ने सामूहिक विवाह की पहल की है, जिससे अब एक ही मंडप में बौद्ध रीति से कई बेटियों का विवाह हो रहा है. जूनागढ़ महिला बौद्ध उपासक संघ ने भव्य विवाह समारोह के आयोजन के लिए सभी आयोजकों का धन्यवाद किया है.

ये भी पढ़ें- Foreign Saints in junagadh: महाशिवरात्रि के दौरान जूनागढ़ की गिरि तलहटी में धुनी लगाएंगी विदेशी साध्वी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.