हुबली : कर्नाटक (Karnataka) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के खात्मे के लिए हुबली के 'द यंग इंडिया ऑर्गनाइजेशन' (The Young India Organization) ने सस्ती कीमत पर मास्क (Mask) उपलब्ध कराने के लिए एक नया और सराहनीय अभियान शुरू किया है. इसके लिए संगठन राज्य में 12 जगहों पर स्वचालित मास्क मशीन (Automated Vending Machine of Masks) को लगाने जा रहा है.
बाजारों में तीन लेयर वाला सर्जिकल मास्क पांच से दस रुपये में बिक रहा है, जबकि संगठन अपने अभियान के तहत इन मास्क को केवल दो रुपये में उपलब्ध करा रहा है. मास्क वाली ये ऑटोमेटेड वेंडिंग मशीन बिल्कुल वैसे ही काम करती है, जैसे पैसे निकालने वाला एटीएम. इस मशीन में लोग दो रुपये डालकर मास्क खरीद सकते हैं.
चेन्नई के बाद कर्नाटक में शुरुआत
संगठन ने चेन्नई के बाद हुबली में इस तरह का सराहनीय काम किया है. सार्वजनिक उपयोग के लिए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और राज्य मंत्री जगदीश शेट्टार द्वारा मास्क वेंडिंग मशीनों का उद्घाटन किया गया.
ये वेंडिंग मशीनें हुबली-धारवाड़ा शहर के घनी आबादी वाले इलाकों में लगाई जाएंगी. संगठन ने एपीएमसी, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, जिला कलेक्टर और तहसीलदार कार्यालय सहित आबादी वाले क्षेत्रों में मशीनें लगाने का निर्णय लिया है.
संगठन, अभियान की शुरुआत से अगले छह महीने तक के लिए मास्क उपलब्ध कराने और भविष्य में जरूरत पड़ने पर और मशीनों के साथ जनता की मदद करने की योजना बना रहा है.
ये भी पढ़ें : कोरोना रोगी के केयरगिवर रखें अपनी सेहत का पूरा ध्यान