ETV Bharat / bharat

शहीद कर्नल का बेटा अबीर त्रिपाठी भी था देशभक्ति की भावना से प्रेरित - Martyr Colonel Viplav Tripathi

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में हुए उग्रवादी हमले में कर्नल (Colonel Viplav Shaheed) विप्लव भी शहीद हो गए. इस हमले में उनकी पत्नी और बेटे की भी मौत हो गई. कर्नल विप्लव त्रिपाठी का छह साल का बेटा अबीर त्रिपाठी भी अपने पिता की तरह देशभक्ति की भावना से प्रेरित था.

अबीर त्रिपाठी
अबीर त्रिपाठी
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 8:02 PM IST

इंफाल : मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में शनिवार को आईईडी विस्फोटकों और गोलियों से हुए हमले में शहीद हुए असम राइफल्स की खुगा बटालियन के कमांडिंग अफसर (सीओ) कर्नल विप्लव त्रिपाठी का छह साल का बेटा अबीर त्रिपाठी भी अपने पिता की तरह देशभक्ति की भावना से प्रेरित था.

अपने स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की वेशभूषा में टोपी पहने और मूछें लगाए बालक अबीर के शब्द थे, जिंदगी तो बस अपने दम पर ही जी जाती है, दूसरों के कंधे पर तो जनाज़ें उठते हैं.

अबीर, जिसके नाम का अर्थ है चमकीले रंग का पाउडर जोकि होली उत्सव के दौरान चेहरे पर लगाया जाता है और हवा में फेंका जाता है.

पढ़ें :- मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर हुए आतंकी हमले में रायगढ़ के कर्नल विप्लव शहीद, बेटे-पत्नी की भी मौत

शनिवार सुबह हुई उग्रवादी हिंसा में असम राइफल्स की खुगा बटालियन के कमांडिंग अफसर (सीओ) कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी अनुजा त्रिपाठी और उनके छह साल के बेटे अबीर त्रिपाठी के अलावा बल के चार अन्य कर्मियों की मौत हो गयी.

दो प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और मणिपुर नगा पीपुल्स फ्रंट (एमएनपीएफ) ने चुराचांदपुर जिले के सेहकन गांव में अर्द्धसैन्य बल पर हमले की जिम्मेदारी ली है. पीएलए और एमएनपीएफ ने उन लोगों को बधाई संदेश भेजा जोकि इस हमले में शामिल थे, लेकिन बच्चे और उसकी मां की मौत को लेकर दुख जताया है.

(पीटीआई-भाषा)

इंफाल : मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में शनिवार को आईईडी विस्फोटकों और गोलियों से हुए हमले में शहीद हुए असम राइफल्स की खुगा बटालियन के कमांडिंग अफसर (सीओ) कर्नल विप्लव त्रिपाठी का छह साल का बेटा अबीर त्रिपाठी भी अपने पिता की तरह देशभक्ति की भावना से प्रेरित था.

अपने स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की वेशभूषा में टोपी पहने और मूछें लगाए बालक अबीर के शब्द थे, जिंदगी तो बस अपने दम पर ही जी जाती है, दूसरों के कंधे पर तो जनाज़ें उठते हैं.

अबीर, जिसके नाम का अर्थ है चमकीले रंग का पाउडर जोकि होली उत्सव के दौरान चेहरे पर लगाया जाता है और हवा में फेंका जाता है.

पढ़ें :- मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर हुए आतंकी हमले में रायगढ़ के कर्नल विप्लव शहीद, बेटे-पत्नी की भी मौत

शनिवार सुबह हुई उग्रवादी हिंसा में असम राइफल्स की खुगा बटालियन के कमांडिंग अफसर (सीओ) कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी अनुजा त्रिपाठी और उनके छह साल के बेटे अबीर त्रिपाठी के अलावा बल के चार अन्य कर्मियों की मौत हो गयी.

दो प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और मणिपुर नगा पीपुल्स फ्रंट (एमएनपीएफ) ने चुराचांदपुर जिले के सेहकन गांव में अर्द्धसैन्य बल पर हमले की जिम्मेदारी ली है. पीएलए और एमएनपीएफ ने उन लोगों को बधाई संदेश भेजा जोकि इस हमले में शामिल थे, लेकिन बच्चे और उसकी मां की मौत को लेकर दुख जताया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.