चेन्नई : तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के अंडाकुडी गांव में एक मार्शल आर्ट शिक्षक करुमलयन का 115 साल की आयु में निधन हो गया. उनके दो बेटे और एक बेटी हैं. उनकी पत्नी सिंघला का 30 साल पहले निधन हो गया था.
करुमलयन की मार्शल आर्ट में काफी रुचि थी और कम उम्र से ही उन्होंने मार्शल आर्ट प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरु कर दिया था.
मार्शल आर्ट में गहरी रुचि के कारण वह अंडाकुडी गांव के लोगों को मार्शल आर्ट सिखाते थे.
पढ़ें - गुड़िया दुष्कर्म और हत्या केस: दोषी नीलू को आज सुनाई जा सकती है सजा
वर्तमान में उनके पास तीन पीढ़ियों से 18 पोते और 29 परपोते हैं. वह अच्छे स्वास्थ्य में रह रहे थे और आज सुबह अचानक उनकी मृत्यु हो गई. रुमलायन की बेटी और बेटे 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं और अच्छे स्वास्थ्य में रह रहे हैं.