ETV Bharat / bharat

इस प्रेमी जोड़े को अफ्गानिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला - प्रेमी जोड़े को अफ्गानिस्तान से मिली धमकी

जाति-धर्म की बंदिशों को तोड़कर एक अफगानी लड़की ने हाल ही में चंडीगढ़ में एक लड़के के साथ शादी रचा (Afghan girl married in Chandigarh) ली. लेकिन अब दोनों को जान से मारने की धमकी (couple receiving death threats from Afghanistan) मिल रही है. पुलिस से शिकायत के बाद दोनों को सुरक्षा तो जरूर मिली है, लेकिन दोनों डर के साए में जिंदगी गुजार रहे हैं. ईटीवी भारत ने नीरज मलिक और उनकी पत्नी मलाला से खास बातचीत की.

Married couple from Chandigarh
प्रेमी जोड़े को अफ्गानिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 6:43 AM IST

चंडीगढ़: अक्सर कहा जाता है कि प्यार करना कोई गुनाह नहीं होता. प्यार ना धर्म देखता है और ना जाति, जब दो लोग प्यार में होते हैं तो उन्हें कुछ और दिखाई नहीं देता, लेकिन कई धर्म के ठेकेदार इस बात को स्वीकार नहीं करते और उनके लिए प्यार एक पाप की तरह होता है. जिसकी सजा सिर्फ मौत होती है. कुछ ऐसा ही हो रहा है चंडीगढ़ के रहने वाले नीरज मलिक और उनकी पत्नी मलाला के साथ.


एक रेस्त्रां में हुई थी पहली मुलाकात- ईटीवी भारत से बात करते हुए मलाला ने अपनी जिंदगी से जुड़ी पूरी दास्तान बयां की. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले वे चंडीगढ़ पढ़ने के लिए आई थी यहां पर सेक्टर 22 में एक रेस्त्रां में उनकी मुलाकात नीरज मलिक से हुई और दोनों में बातचीत होने लगी. कुछ दिनों के बाद नीरज ने मलाला को शादी के लिए मना लिया और करीब 2 साल पहले साल 2020 में दोनों ने शादी कर ली. तब से लेकर अब तक मलाला के परिवार वाले दोनों की शादी का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने शादी से पहले अपने घर में शादी के बारे में बताया था, लेकिन घर से इजाजत न मिलने के बावजूद उसने शादी कर ली.

परिवार चचेरे भाई से करवाना चाहता था शादी- दोनों की शादी के बाद से ही मलाला की मां और उसके भाई उसे लगातार फोन पर जान से मारने की धमकी (couple receiving death threats from Afghanistan) दे रहे हैं. मलाला के मुताबिक उसके चाचा उनके परिवार को भड़का रहे हैं, क्योंकि मलाला के पिता ने उसकी शादी उसके जन्म से पहले ही अपने छोटे भाई यानी उसके चाचा के बेटे के साथ तय कर दी थी, लेकिन मलाला जब बड़ी हुई तो उसने इस शादी से इनकार कर दिया और भारत में नीरज मलिक के साथ शादी कर ली.

कई देशों से आ रहे धमकी भरे फोन- अब दोनों के पास सिर्फ अफगानिस्तान ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान, ईरान, इराक और कई अरब देशों से भी धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं. फोन पर सब यही कहते हैं कि गैर मुस्लिम से शादी करने की सजा सिर्फ मौत है और तुम्हें भी यही सजा दी जाएगी. मलाला ने बताया कि हद तो तब हो गई जब अफगानिस्तान का एक व्यक्ति उन्हें ढूंढता हुआ चंडीगढ़ स्थित उनके घर तक पहुंच गया. इस व्यक्ति ने पहले मलाला और उसके पति को 1 महीने दिल्ली में ढूंढा जब दिल्ली में उसे इन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला तो वह चंडीगढ़ आ गया और यहां रहने वाले अफगानी मूल के लोगों से जानकारी हासिल कर वह मलाला के घर तक पहुंच गया.

यह भी पढ़ें- karnataka hijab row : एनआईए जांच की मांग, भाजपा विधायक ने कहा- विदेश से आ रहे धमकी भरे फोन

पुलिस ने मुहैया कराई है सुरक्षा- मलाला ने बताती हैं कि वह व्यक्ति खुद को तालिबान का कमांडर बता रहा था और उसने कहा कि उसे उन दोनों का घर मिल गया है. जल्द ही दोनों को मौत के घाट उतार दिया जाएगा. इसके बाद मलाला और उसके पति डर के साए में जी रहे हैं. हालांकि, उन्होंने पुलिस को भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस की ओर से भी उन्हें सुरक्षा दी गई है, लेकिन फिर भी उन्हें अपनी जान का खतरा सता रहा है.

घर के बाहर निकलने से लगता है डर- मलाला के पति नीरज मलिक ने बताया कि इन धमकियों की वजह से उन्हें घर से बाहर निकलने में भी डर लगता है. मलाला चंडीगढ़ में नौकरी कर रही थी, लेकिन धमकी मिलने के बाद अब घर में रहती है. उनका खुद का जो बिजनेस था वह भी अब खत्म होने की कगार पर है. क्योंकि वह डर के मारे घर से बाहर नहीं निकलते. उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता कि क्या करना चाहिए. नीरज के पिता नहीं हैं. घर में उनकी मां है, जिसे छोड़कर वे कहीं जा भी नहीं सकते और मां को लेकर दर दर भटक भी नहीं सकते.

केंद्र सरकार को भी लिख चुके हैं चिट्ठी- इतना ही नहीं जिस इलाके में वह रहते हैं, वहां पर बहुत से अफगानी लोग रहते हैं. इसलिए उन्हें उन लोगों से भी डर लगा रहता है कि कहीं कोई धर्म के नाम पर उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश ना करे. उन्होंने केंद्र सरकार को भी चिट्ठी लिखी है, ताकि उनकी सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त हो सके और इस मामले को खत्म किया जा सके, लेकिन फिलहाल उन्हें कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है.

चंडीगढ़: अक्सर कहा जाता है कि प्यार करना कोई गुनाह नहीं होता. प्यार ना धर्म देखता है और ना जाति, जब दो लोग प्यार में होते हैं तो उन्हें कुछ और दिखाई नहीं देता, लेकिन कई धर्म के ठेकेदार इस बात को स्वीकार नहीं करते और उनके लिए प्यार एक पाप की तरह होता है. जिसकी सजा सिर्फ मौत होती है. कुछ ऐसा ही हो रहा है चंडीगढ़ के रहने वाले नीरज मलिक और उनकी पत्नी मलाला के साथ.


एक रेस्त्रां में हुई थी पहली मुलाकात- ईटीवी भारत से बात करते हुए मलाला ने अपनी जिंदगी से जुड़ी पूरी दास्तान बयां की. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले वे चंडीगढ़ पढ़ने के लिए आई थी यहां पर सेक्टर 22 में एक रेस्त्रां में उनकी मुलाकात नीरज मलिक से हुई और दोनों में बातचीत होने लगी. कुछ दिनों के बाद नीरज ने मलाला को शादी के लिए मना लिया और करीब 2 साल पहले साल 2020 में दोनों ने शादी कर ली. तब से लेकर अब तक मलाला के परिवार वाले दोनों की शादी का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने शादी से पहले अपने घर में शादी के बारे में बताया था, लेकिन घर से इजाजत न मिलने के बावजूद उसने शादी कर ली.

परिवार चचेरे भाई से करवाना चाहता था शादी- दोनों की शादी के बाद से ही मलाला की मां और उसके भाई उसे लगातार फोन पर जान से मारने की धमकी (couple receiving death threats from Afghanistan) दे रहे हैं. मलाला के मुताबिक उसके चाचा उनके परिवार को भड़का रहे हैं, क्योंकि मलाला के पिता ने उसकी शादी उसके जन्म से पहले ही अपने छोटे भाई यानी उसके चाचा के बेटे के साथ तय कर दी थी, लेकिन मलाला जब बड़ी हुई तो उसने इस शादी से इनकार कर दिया और भारत में नीरज मलिक के साथ शादी कर ली.

कई देशों से आ रहे धमकी भरे फोन- अब दोनों के पास सिर्फ अफगानिस्तान ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान, ईरान, इराक और कई अरब देशों से भी धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं. फोन पर सब यही कहते हैं कि गैर मुस्लिम से शादी करने की सजा सिर्फ मौत है और तुम्हें भी यही सजा दी जाएगी. मलाला ने बताया कि हद तो तब हो गई जब अफगानिस्तान का एक व्यक्ति उन्हें ढूंढता हुआ चंडीगढ़ स्थित उनके घर तक पहुंच गया. इस व्यक्ति ने पहले मलाला और उसके पति को 1 महीने दिल्ली में ढूंढा जब दिल्ली में उसे इन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला तो वह चंडीगढ़ आ गया और यहां रहने वाले अफगानी मूल के लोगों से जानकारी हासिल कर वह मलाला के घर तक पहुंच गया.

यह भी पढ़ें- karnataka hijab row : एनआईए जांच की मांग, भाजपा विधायक ने कहा- विदेश से आ रहे धमकी भरे फोन

पुलिस ने मुहैया कराई है सुरक्षा- मलाला ने बताती हैं कि वह व्यक्ति खुद को तालिबान का कमांडर बता रहा था और उसने कहा कि उसे उन दोनों का घर मिल गया है. जल्द ही दोनों को मौत के घाट उतार दिया जाएगा. इसके बाद मलाला और उसके पति डर के साए में जी रहे हैं. हालांकि, उन्होंने पुलिस को भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस की ओर से भी उन्हें सुरक्षा दी गई है, लेकिन फिर भी उन्हें अपनी जान का खतरा सता रहा है.

घर के बाहर निकलने से लगता है डर- मलाला के पति नीरज मलिक ने बताया कि इन धमकियों की वजह से उन्हें घर से बाहर निकलने में भी डर लगता है. मलाला चंडीगढ़ में नौकरी कर रही थी, लेकिन धमकी मिलने के बाद अब घर में रहती है. उनका खुद का जो बिजनेस था वह भी अब खत्म होने की कगार पर है. क्योंकि वह डर के मारे घर से बाहर नहीं निकलते. उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता कि क्या करना चाहिए. नीरज के पिता नहीं हैं. घर में उनकी मां है, जिसे छोड़कर वे कहीं जा भी नहीं सकते और मां को लेकर दर दर भटक भी नहीं सकते.

केंद्र सरकार को भी लिख चुके हैं चिट्ठी- इतना ही नहीं जिस इलाके में वह रहते हैं, वहां पर बहुत से अफगानी लोग रहते हैं. इसलिए उन्हें उन लोगों से भी डर लगा रहता है कि कहीं कोई धर्म के नाम पर उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश ना करे. उन्होंने केंद्र सरकार को भी चिट्ठी लिखी है, ताकि उनकी सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त हो सके और इस मामले को खत्म किया जा सके, लेकिन फिलहाल उन्हें कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.