ETV Bharat / bharat

असम में मदरसे पर चला बुलडोजर, अलकायदा से लिंक के आरोप

असम में बोंगाईगांव जिले के कबाईटरी भाग- IV गांव में स्थित मरकजुल मा-आरिफ क्वारियाना मदरसा को ध्वस्त किया. मदरसे को रातभर में खाली करवा दिया गया और छात्रों को दूसरे संस्थान में भेज दिया गया. वहीं, पुलिस सूत्र ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान प्रतिबंधित कट्टरपंथी समूहों से संबंधित दस्तावेज मिले हैं.

असम
असम
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 12:40 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 7:55 PM IST

बोंगाईगांव : असम में बोंगाईगांव जिले के कबाईटरी भाग- IV गांव में स्थित मरकजुल मा-आरिफ क्वारियाना मदरसा को ध्वस्त किया गया. आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े इमाम और मदरसा शिक्षकों सहित 37 लोगों की गिरफ्तारी के बाद असम सरकार ने इस मदरसे को ध्वस्त कराया. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, मदरसे को रातभर में खाली करवा दिया गया और छात्रों को दूसरे संस्थान में भेज दिया गया. वहीं, पुलिस सूत्र ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान प्रतिबंधित कट्टरपंथी समूहों से संबंधित दस्तावेज मिले हैं.

जानकारी के मुताबिक, असम के बोंगाइगांव जिले में अधिकारियों ने बुधवार को एक मदरसे को ढहा दिया जिसके परिसर में कथित तौर पर जिहादी गतिविधियां चल रही थीं. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप और अंसार-उल-बांग्ला टीम से संबंध होने के संदेह में पिछले सप्ताह मदरसे के एक शिक्षक को गिरफ्तार किया था. अधिकारी ने कहा कि जिले के जोगीघोपा इलाके में स्थित दो मंजिला कबायतारी मा आरिफ मदरसे को तोड़ने के लिए बुलडोजर तैनात किए गए थे. मदरसे के परिसर में बने अन्य ढांचों को भी ढहा दिया गया.

  • "Yesterday, Goalpara district police had also conducted a search operation along with an arrested person linked with AQIS/ABT in the Madrasa. As per direction of the district administration, we have started the process to demolish the Madrasa," SP Swapnaneel Deka tells ANI (2/2)

    — ANI (@ANI) August 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह इस सप्ताह इस तरह की कार्रवाई का दूसरा मामला है. इससे पहले सोमवार को बारपेटा जिले में एक मदरसे को ढहा दिया गया था, जिसमें कथित रूप से अंसार-उल-बांग्ला टीम के दो बांग्लादेशी सदस्य चार वर्ष से रह रहे थे. बारपेटा पुलिस ने इस मामले में मदरसे के प्रिंसिपल, एक शिक्षक और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था.

असम में मदरसे पर चला बुलडोजर

बोंगाईगांव के पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंगलवार रात गोलपाड़ा पुलिस को एक अभियान के दौरान कबायतारी मा आरिफ मदरसे के कैंटीन से 'जिहादी' तत्वों से संबंधित दस्तावेज मिले थे, जिसके बाद इसे ढहाया जा रहा है. गोलपाड़ा पुलिस ने पिछले हफ्ते मदरसे के एक शिक्षक को गिरफ्तार किया था और उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई थी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने मदरसे को भवन मानदंडों के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया था और घोषित किया था कि यह रिहाइश के लिए उपयुक्त नहीं है.

आवासीय सुविधा वाले इस शिक्षण संस्थान के छात्र मंगलवार रात अपने घरों के लिए रवाना हो गए थे. अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन ने परिसर खाली करने में छात्रों की मदद की. ज्यादातर बच्चों के अभिभावक आए और उन्हें ले गए. बता दें कि इससे पहले असम के बारपेटा जिले में अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के दो बांग्लादेशी सदस्यों को चार साल तक पनाह देने वाले एक मदरसे को जिला प्रशासन ने सोमवार को ध्वस्त कर दिया था. आतंकियों के साथ जुड़ाव के लिए मोहम्मद सुमन उर्फ इस्लाम को इस साल जनवरी में गिरफ्तार गया था जबकि दूसरे की तलाश जारी की है.

बोंगाईगांव : असम में बोंगाईगांव जिले के कबाईटरी भाग- IV गांव में स्थित मरकजुल मा-आरिफ क्वारियाना मदरसा को ध्वस्त किया गया. आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े इमाम और मदरसा शिक्षकों सहित 37 लोगों की गिरफ्तारी के बाद असम सरकार ने इस मदरसे को ध्वस्त कराया. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, मदरसे को रातभर में खाली करवा दिया गया और छात्रों को दूसरे संस्थान में भेज दिया गया. वहीं, पुलिस सूत्र ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान प्रतिबंधित कट्टरपंथी समूहों से संबंधित दस्तावेज मिले हैं.

जानकारी के मुताबिक, असम के बोंगाइगांव जिले में अधिकारियों ने बुधवार को एक मदरसे को ढहा दिया जिसके परिसर में कथित तौर पर जिहादी गतिविधियां चल रही थीं. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप और अंसार-उल-बांग्ला टीम से संबंध होने के संदेह में पिछले सप्ताह मदरसे के एक शिक्षक को गिरफ्तार किया था. अधिकारी ने कहा कि जिले के जोगीघोपा इलाके में स्थित दो मंजिला कबायतारी मा आरिफ मदरसे को तोड़ने के लिए बुलडोजर तैनात किए गए थे. मदरसे के परिसर में बने अन्य ढांचों को भी ढहा दिया गया.

  • "Yesterday, Goalpara district police had also conducted a search operation along with an arrested person linked with AQIS/ABT in the Madrasa. As per direction of the district administration, we have started the process to demolish the Madrasa," SP Swapnaneel Deka tells ANI (2/2)

    — ANI (@ANI) August 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह इस सप्ताह इस तरह की कार्रवाई का दूसरा मामला है. इससे पहले सोमवार को बारपेटा जिले में एक मदरसे को ढहा दिया गया था, जिसमें कथित रूप से अंसार-उल-बांग्ला टीम के दो बांग्लादेशी सदस्य चार वर्ष से रह रहे थे. बारपेटा पुलिस ने इस मामले में मदरसे के प्रिंसिपल, एक शिक्षक और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था.

असम में मदरसे पर चला बुलडोजर

बोंगाईगांव के पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंगलवार रात गोलपाड़ा पुलिस को एक अभियान के दौरान कबायतारी मा आरिफ मदरसे के कैंटीन से 'जिहादी' तत्वों से संबंधित दस्तावेज मिले थे, जिसके बाद इसे ढहाया जा रहा है. गोलपाड़ा पुलिस ने पिछले हफ्ते मदरसे के एक शिक्षक को गिरफ्तार किया था और उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई थी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने मदरसे को भवन मानदंडों के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया था और घोषित किया था कि यह रिहाइश के लिए उपयुक्त नहीं है.

आवासीय सुविधा वाले इस शिक्षण संस्थान के छात्र मंगलवार रात अपने घरों के लिए रवाना हो गए थे. अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन ने परिसर खाली करने में छात्रों की मदद की. ज्यादातर बच्चों के अभिभावक आए और उन्हें ले गए. बता दें कि इससे पहले असम के बारपेटा जिले में अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के दो बांग्लादेशी सदस्यों को चार साल तक पनाह देने वाले एक मदरसे को जिला प्रशासन ने सोमवार को ध्वस्त कर दिया था. आतंकियों के साथ जुड़ाव के लिए मोहम्मद सुमन उर्फ इस्लाम को इस साल जनवरी में गिरफ्तार गया था जबकि दूसरे की तलाश जारी की है.

Last Updated : Aug 31, 2022, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.