हैदराबाद: मार्गदर्शी चिट फंड्स प्राइवेट लिमिटेड की प्रबंध निदेशक सीएच. शैलजा किरण ने कहा कि अगर युवा दूरदर्शिता के साथ मार्गदर्शी जैसी संगठित संस्था में बचत करें तो वे अपनी हर इच्छा पूरी कर सकते हैं.
सीएच शैलजा किरण मार्गदर्शी चिट फंड्स प्राइवेट लिमिटेड की 111वीं शाखा के उद्घाटन अवसर पर बोल रही थीं. ब्रांच यहां उप्पल, पीरजादीगुड़ा में खोली गई है. शैलजा किरण ने कहा कि अगर हर कोई बचत करेगा, तो आर्थिक रूप से विकसित होना तय है.
दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन : मार्गदर्शी चिट फंड्स प्राइवेट लिमिटेड की प्रबंध निदेशक सीएच. शैलजा किरण ने नए कार्यालय में दीप प्रज्वलित कर वैदिक विद्वानों के मंत्रोच्चारण के बीच विशेष पूजा-अर्चना की. ईनाडु के एमडी सीएच. किरण और ईटीवी भारत की एमडी सीएच. बृहती भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं. शैलजा किरण ने कहा कि मार्गदर्शी अपने ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण और विश्वसनीय सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. एमडी शैलजा किरण ने स्पष्ट किया कि संकट के दौरान भी संगठन सफलतापूर्वक चलता रहा है. मार्गदर्शी अगले सौ वर्षों तक सफलतापूर्वक चलता रहेगा और जनसेवा में लगा रहेगा.
कार्यक्रम में कंपनी के डायरेक्टर एस. वेंकटस्वामी, वाइस प्रेसिडेंट पी. राजाजी, संबामूर्ति, जी. बलरामकृष्ण, मुख्य प्रबंधक सीवीएम शर्मा, शाखा प्रबंधक एस. तिरुपति, कंपनी के कर्मचारी, कर्मचारी और एजेंट मौजूद थे.
अगर हर कोई जीवन में बचत की आदत डाले तो आर्थिक रूप से विकसित होना संभव है. यदि युवा दूरदर्शिता के साथ मार्गदर्शी जैसे संगठित संगठनों में बचत करें तो वे अपनी हर इच्छा पूरी कर सकते हैं. अगले सौ वर्षों तक मार्गदर्शी सफलतापूर्वक चलता रहेगा और जनसेवा में लगा रहेगा.- सीएच शैलजा किरण, एमडी, मार्गदर्शी चिट फंड्स प्राइवेट लिमिटेड
मार्गदर्शी की शुरुआत अक्टूबर 1962 में केवल दो कर्मचारियों के साथ हुई थी और अब यह 5,000 से अधिक कर्मचारियों और 111 शाखाओं के साथ एक अग्रणी कंपनी बन गई है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के साथ-साथ तमिलनाडु और कर्नाटक में भी इसने अच्छी प्रतिष्ठा अर्जित की है. रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव द्वारा स्थापित कंपनी छह दशकों से लगभग 60 लाख ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रही है, जो इस आदर्श वाक्य के साथ सभी समुदायों की आशाओं का मार्गदर्शन करती है कि 'उपभोक्ता भगवान हैं.'