ETV Bharat / bharat

MotoGP 2023 में मार्को बेजेची ने हासिल की जीत, कहा- यह आसान नहीं था - स्पेनिश राइडर जॉर्ज मार्टिन

भारत में आयोजित पहली मोटोजीपी रेस को इटैलियन राइडर मार्को बेजेची ने जीता. इसके बाद उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया. मार्को बेजेची ने कहा कि यह रेस जीतना आसान नहीं था.

d
d
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 24, 2023, 8:00 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित किए गए मोटोजीपी रेस को रविवार को हरी झंडी दिखाई. इस रेस में मूनी वीआर46 रेसिंग टीम, (डुकाती) के मार्को बेजेची ने जीत का परचम लहराया. मार्क एक इटैलियन राइडर हैं. वहीं प्राइम पेरामेक्स रेसिंग टीम की तरफ से रेस में उतरे स्पेनिश राइडर जॉर्ज मार्टिन द्वितीय व फ्रेंच राइडर फेबियो क्वार्टराओ (मॉन्सटर एनर्जी यमहा मोटो जीपी टीम) तृतीय स्थान पर रहे.

इस मौके पर विजेता मार्को बेजेची को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इसके बाद मार्को बेजेची ने कहा, 'यह आसान नहीं था. मैं दर्शकों की गर्मजोशी के लिए धन्यवाद देता हूं. मुझे अच्छी शुरुआत मिली. जब मुझे संभावना दिखी की मैं ये रेस जीत सकता हूं, तो मैंने आक्रामकता दिखाई.'

इससे पहले बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मोटो 2 और मोटो 3 रेस का भी आयोजन किया गया था. मोटो 2 रेस में रेडबुल की टीम के पेट्रो अकोस्टा ने जीत हासिल की जो कि स्पेनिश खिलाड़ी हैं. वहीं दूसरे स्थान पर इतालवी टोनी अर्बोलीनो और तीसरे स्थान पर अमरीकी खिलाड़ी जो रॉबर्ट्स रहे.

  • #WATCH उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुई मोटो जीपी भारत-2023 के विजेता मार्को बेज़ेची को ट्रॉफी दी।

    इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/IntMfokS6S

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उधर मोटो 3 रेस में स्पेन के जाऊमें मासिया ने जीत को अपने नाम किया. वहीं दूसरे स्थान पर काईतो टोबा, जबकि अयुम्यु सस्की रहे. द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले दोनों खिलाड़ी जापान के हैं. गौरतलब है कि रविवार को मोटोजीपी रेस देखने के लिए सेलेब्रिटी भी बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचे थे, जिसमें अभिनेता जॉन इब्राहिम और क्रिकेटर शिखर धवन व युवराज सिंह भी शामिल रहे. बताया गया कि मोटोजीपी की करीब एक लाख से ज्यादा टिकटें बिकी थी.

  • #WATCH ग्रेटर नोएडा: MOTOGP इंडिया ग्रैंड प्रिक्स 2023 पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "MOTOGP का भारत में एक सफल आयोजन होता बहुत कुछ कहता है। भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल उत्पादक भी है। दुनिया में सबसे ज्यादा बाइक भारत में बनाई जाती है। इस तरह के आयोजन के लिए… pic.twitter.com/a2YZYfWMdM

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-MotoGP बाइक रेस देख बोले सीएम योगी- निवेशकों के लिए उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा बाजार

यह भी पढ़ें-सिलिकॉन से तैयार की गई गुड़िया लूसी, जानें कैसे दूर करेगी लाखों बच्चों की मुश्किल

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित किए गए मोटोजीपी रेस को रविवार को हरी झंडी दिखाई. इस रेस में मूनी वीआर46 रेसिंग टीम, (डुकाती) के मार्को बेजेची ने जीत का परचम लहराया. मार्क एक इटैलियन राइडर हैं. वहीं प्राइम पेरामेक्स रेसिंग टीम की तरफ से रेस में उतरे स्पेनिश राइडर जॉर्ज मार्टिन द्वितीय व फ्रेंच राइडर फेबियो क्वार्टराओ (मॉन्सटर एनर्जी यमहा मोटो जीपी टीम) तृतीय स्थान पर रहे.

इस मौके पर विजेता मार्को बेजेची को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इसके बाद मार्को बेजेची ने कहा, 'यह आसान नहीं था. मैं दर्शकों की गर्मजोशी के लिए धन्यवाद देता हूं. मुझे अच्छी शुरुआत मिली. जब मुझे संभावना दिखी की मैं ये रेस जीत सकता हूं, तो मैंने आक्रामकता दिखाई.'

इससे पहले बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मोटो 2 और मोटो 3 रेस का भी आयोजन किया गया था. मोटो 2 रेस में रेडबुल की टीम के पेट्रो अकोस्टा ने जीत हासिल की जो कि स्पेनिश खिलाड़ी हैं. वहीं दूसरे स्थान पर इतालवी टोनी अर्बोलीनो और तीसरे स्थान पर अमरीकी खिलाड़ी जो रॉबर्ट्स रहे.

  • #WATCH उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुई मोटो जीपी भारत-2023 के विजेता मार्को बेज़ेची को ट्रॉफी दी।

    इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/IntMfokS6S

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उधर मोटो 3 रेस में स्पेन के जाऊमें मासिया ने जीत को अपने नाम किया. वहीं दूसरे स्थान पर काईतो टोबा, जबकि अयुम्यु सस्की रहे. द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले दोनों खिलाड़ी जापान के हैं. गौरतलब है कि रविवार को मोटोजीपी रेस देखने के लिए सेलेब्रिटी भी बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचे थे, जिसमें अभिनेता जॉन इब्राहिम और क्रिकेटर शिखर धवन व युवराज सिंह भी शामिल रहे. बताया गया कि मोटोजीपी की करीब एक लाख से ज्यादा टिकटें बिकी थी.

  • #WATCH ग्रेटर नोएडा: MOTOGP इंडिया ग्रैंड प्रिक्स 2023 पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "MOTOGP का भारत में एक सफल आयोजन होता बहुत कुछ कहता है। भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल उत्पादक भी है। दुनिया में सबसे ज्यादा बाइक भारत में बनाई जाती है। इस तरह के आयोजन के लिए… pic.twitter.com/a2YZYfWMdM

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-MotoGP बाइक रेस देख बोले सीएम योगी- निवेशकों के लिए उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा बाजार

यह भी पढ़ें-सिलिकॉन से तैयार की गई गुड़िया लूसी, जानें कैसे दूर करेगी लाखों बच्चों की मुश्किल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.