भुवनेश्वर : ओडिशा के कंधमाल जिले में चार अप्रैल को माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग हुई. इस बात की जानकारी बुधवार को पुलिस द्वारा दी गई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक माओवादी शिविर का भी भंडाफोड़ किया और वहां से कई सामान बरामद किए.
खबरों के मुताबिक इलाके में माओवादियों की मौजूदगी के विश्वसनीय इनपुट के आधार पर एसओजी और डीवीएफ-कंधमाल की संयुक्त टीम ने चार अप्रैल को नक्सल विरोधी अभियान चलाया. जो पांच अप्रैल की सुबह तक जारी रहा.
प्रोटोकॉल को फॉले करते हुए पुलिस ने इलाके को घेर लिया और माओवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन विद्रोहियों ने गोलीबारी जारी रखी और आत्मरक्षा में पुलिस को नियंत्रित तरीके से गोली चलानी पड़ी.
पढ़ें - 'सुशासन बाबू' के राज में देखिए कैसे चलती है गोली
हालांकि घने जंगल का फायदा उठाकर नक्सली मौके से फरार हो गए. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली.