भुवनेश्वर : ओडिशा के मलकानगिरी जिले में सात माओवादी शिविरों को सुरक्षाबलों ने नष्ट कर दिया है. ये शिविर छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और कांकेर क्षेत्रों और ओडिशा के मलकानगिरी जिले की सीमाओं के पास संचालित किए जा रहे थे.
सूत्रों से मिली जानकारी पर विशेष कार्य बल (एसटीएफ), जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों की एक संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. तीन दिन चले इस ऑपरेशन में सात माओवादी शिविरों का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया गया.
खबरों के मुताबिक, ऑपरेशन शुरू करने से पहले टीम ने बारामटोल, कुदुलपादा, कुमलामखेत, टेकामेता और कुकुर गांव के जंगलों और पहाड़ी क्षेत्रों को घेर लिया. इस दौरान माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ भी हुई.
पढ़ें :- माओवादियों की योजना पर BSF ने फेरा पानी, बरामद विस्फोटक किया डिफ्यूज
ऑपरेशन के दौरान कुछ माओवादी मारे गए और जवानों ने मौके से कई विस्फोटक जब्त किए.