रांची/चाईबासा : पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. इस हमले में पूर्व विधायक के दो बॉडीगार्ड मारे गए हैं. गुरुचरण गोइलकेरा के झिलरुआ गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि बनकर गए थे. इस हमले में पूर्व विधायक बाल बाल बच गए.
पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर विधानसभा के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता गुरुचरण नायक पर नक्सलियों ने हमला किया. 100 की संख्या में आए नक्सलियों ने उस वक्त हमला किया जब गुरुचरण नायक जनता को संबोधित कर रहे थे. जैसे ही हमला हुआ लोग इधर-उधर भागने लगे, किसी को समझ नहीं आया कि क्या हुआ है. हमले के बाद शंकर नायक और ठाकुर हेम्ब्रम नाम के दो जवान जो कि पूर्व विधायक के बॉडीगार्ड उन्हें नक्सली उठाकर ले गए और फिर गला रेत कर उनकी हत्या कर दी.
चाईबासा जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में अतिनक्सल झिलरुआ गांव में खेलकूद प्रतियोगिता में प्राइज बांटने के लिए पूर्व विधायक गुरुचरण नायक गए थे. उसी वक्त नक्सलियों ने वहां फायरिंग शुरू कर दी. पूर्व विधायक दौड़कर छिप गए और अपनी जान बचाई. एसपी अजय लिंडा ने कहा कि अतिनक्सल क्षेत्र में नक्सलियों ने फायरिंग की है फिलहाल वे घटनास्थल पर फोर्स को भेज रहे हैं.