ETV Bharat / bharat

मान्या बनीं मिस इंडिया रनर अप, ऑटो चालक हैं पिता, जानिए कामयाबी की कहानी

author img

By

Published : Feb 19, 2021, 4:10 PM IST

ऑटो रिक्शा चालक की बेटी मान्या सिंह ने वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 में फर्स्ट रनर अप और मिस यूपी की खिताब जीता है. ऐसे में अब मान्या सिंह की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जब वो अपने परिवार के पास पहुंच गई हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

मान्या सिंह
मान्या सिंह

मुंबई : ऑटो रिक्शा चालक की बेटी मान्या सिंह वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 की फर्स्ट रनर अप और मिस यूपी बन गई है. दरअसल, मान्या सिंह के पिता ओमप्रकाश सिंह ने मंगलवार 16 फरवरी को ऑटो रैली निकाली, जिसमें मान्या के साथ उनकी मां भी मौजूद रहीं. इस दौरान उन्होंने मिस इंडिया रनर अप का ताज पहन रखा था.

ऑटो रिक्शा चालक की बेटी मान्या सिंह बनी मिस इंडिया फर्स्ट रनर-अप

मान्या सिंह ने अपनी तमाम आर्थिक दिक्कतों का सामना करने के बाद ये मुकाम हासिल किया है. मान्या सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता एक रिक्शा चालक हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी जीवन में बड़ा संघर्ष देखा है. उन्हें काफी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

मान्या ने बताया कि उनके पास जो भी कपड़े थे, वो दूसरों ने उन्हें दिए थे. वो पढ़ना चाहती थीं, लेकिन आर्थिक दिक्कतों के चलते ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया. उन्होंने बताया था कि उनके मां-बाप ने जेवर बेचकर उन्हें पढ़ाया.

मान्या ने कम उम्र में ही नौकरी करना शुरू कर दिया था. उन्होंने 14 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था. वो दिन में किसी तरह पढ़ती थीं और शाम को बर्तन धोने का काम किया करती थीं. वहीं रात को कॉल सेंटर में काम करती थीं. रिक्शे के पैसे बचाने के लिए घंटों पैदल चला करती थीं.

पढ़ें :- पिता के ऑटो में इवेंट में पहुंचीं मिस इंडिया 2020 रनर-अप मान्या सिंह

बता दें कि वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 का आयोजन 10 फरवरी को किया गया. इस इवेंट की विजेता मानसा वाराणसी बनी और उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता. वहीं ऑटो रिक्शा चालक की बेटी मान्या सिंह फर्स्ट रनर अप और मिस यूपी बनी. दूसरी रनर अप मनिका शियोकांड रहीं.

मुंबई : ऑटो रिक्शा चालक की बेटी मान्या सिंह वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 की फर्स्ट रनर अप और मिस यूपी बन गई है. दरअसल, मान्या सिंह के पिता ओमप्रकाश सिंह ने मंगलवार 16 फरवरी को ऑटो रैली निकाली, जिसमें मान्या के साथ उनकी मां भी मौजूद रहीं. इस दौरान उन्होंने मिस इंडिया रनर अप का ताज पहन रखा था.

ऑटो रिक्शा चालक की बेटी मान्या सिंह बनी मिस इंडिया फर्स्ट रनर-अप

मान्या सिंह ने अपनी तमाम आर्थिक दिक्कतों का सामना करने के बाद ये मुकाम हासिल किया है. मान्या सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता एक रिक्शा चालक हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी जीवन में बड़ा संघर्ष देखा है. उन्हें काफी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

मान्या ने बताया कि उनके पास जो भी कपड़े थे, वो दूसरों ने उन्हें दिए थे. वो पढ़ना चाहती थीं, लेकिन आर्थिक दिक्कतों के चलते ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया. उन्होंने बताया था कि उनके मां-बाप ने जेवर बेचकर उन्हें पढ़ाया.

मान्या ने कम उम्र में ही नौकरी करना शुरू कर दिया था. उन्होंने 14 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था. वो दिन में किसी तरह पढ़ती थीं और शाम को बर्तन धोने का काम किया करती थीं. वहीं रात को कॉल सेंटर में काम करती थीं. रिक्शे के पैसे बचाने के लिए घंटों पैदल चला करती थीं.

पढ़ें :- पिता के ऑटो में इवेंट में पहुंचीं मिस इंडिया 2020 रनर-अप मान्या सिंह

बता दें कि वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 का आयोजन 10 फरवरी को किया गया. इस इवेंट की विजेता मानसा वाराणसी बनी और उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता. वहीं ऑटो रिक्शा चालक की बेटी मान्या सिंह फर्स्ट रनर अप और मिस यूपी बनी. दूसरी रनर अप मनिका शियोकांड रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.