ETV Bharat / bharat

एक मई से 18-45 साल की कैटेगरी में आने वालों का टीकाकरण मुश्किल, कई राज्यों ने खड़े किए हाथ - कोरोना संक्रमण

कोरोना की दूसरी लहर के बीच केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण का ऐलान किया, लेकिन उससे पहले ही कई राज्यों ने हाथ खड़े कर दिए हैं. राज्यों ने वैक्सीन की कमी बताकर साफ कह दिया है कि एक मई से टीकाकरण अभियान शुरू नहीं हो सकता. किन राज्यों में क्या है स्थिति, एक नजर.

राज्यों में वैक्सीन की कमी
राज्यों में वैक्सीन की कमी
author img

By

Published : May 1, 2021, 5:02 AM IST

हैदराबाद : बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौर में कोरोना वैक्सीन ही एकमात्र सहारा है. भारत में इस वक्त दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है लेकिन केंद्र सरकार ऩे 18 साल से 45 साल तक के लोगों के टीकाकरण के ऐलान के बाद वैक्सीन की किल्लत सामने आ रही है. दरअसल केंद्र सरकार ने 1 मई से देशभर में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान का ऐलान किया है लेकिन कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी की शिकायत की है. जिसके कारण वो 1 मई से टीकाकरण शुरू नहीं कर सकते. ज्यादातर राज्यों के मुताबिक उनकी तरफ से कोविड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी को वैक्सीन खरीद का ऑर्डर दे दिया गया है लेकिन कंपनियों के मुताबिक वैक्सीन की सप्लाई में वक्त लगेगा. ऐसे में कई राज्यों ने इस अभियान के शुरू होने से पहले ही हाथ खड़े कर दिये हैं. हालांकि राजस्थान और गुजरात में चरणबद्ध तरीके से पहले सबसे संक्रमित जिलों में ये टीकाकरण अभियान शुरू होगा.

महाराष्ट्र

कोरोना संक्रमण की पहली लहर की तरह ही महाराष्ट्र को दूसरी लहर ने भी सबसे बुरी तरह प्रभावित किया है. देश में कोरोना के सबसे ज्यादा नए केस और मौत के मामले महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे हैं. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत 1 मई से महाराष्ट्र में नहीं हो पाएगी. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि जब तक वैक्सीन की 25 से 30 लाख शीशियां नहीं मिल जाती तब तक ये टीकाकरण अभियान शुरू नहीं किया जाएगा. टोपे के मुताबिक टीकाकरण को शुरू करने के लिए कम से कम 5 दिन का पर्याप्त स्टॉक होना चाहिए.

दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली पर कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. इस बीच केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण का ऐलान तो कर दिया है लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कहा है कि हमें पर्याप्त वैक्सीन नहीं मिली है. हम लगातार कंपनियों के संपर्क में हैं और हमें उम्मीद है कि एक या दो दिन में हमें पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिल जाएगी. इसलिये मैं दिल्ली वासियों से अपील करता हूं कि वो वैक्सीनेशन सेंटर की लाइनों में ना लगे क्योंकि भीड़ बढ़ने से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है. पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिलते ही सबको इसकी सूचना दी जाएगी. जिसके बाद लोग आसानी से वैक्सीन लगवा सकेंगे.

अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री

हरियाणा

हरियाणा में अब तक 37, 30, 302 लोगों ने वैक्सीन लगावाया है. सरकार ने पचास लाख डोज का ऑर्डर दिया था परंतु अभी तक नहीं पहुंचा है. केंद्र सरकार के आदेशानुसार राज्य सरकार तीसरे चरण का वैक्सीन लगाना शुरू करेगी. इसके लिए 45 साल से उपर आयु वर्ग के लोगों के लिए आयी वैक्सीन को डायवर्ट किया जाएगा.

बिहार

बिहार में भी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन के लिए इंतजार करना होगा क्योंकि एक मई से बिहार में भी टीकाकरण नहीं हो सकेगा. बता दें कि बिहार सरकार ने एक करोड़ डोज की डिमांड की थी लेकिन वैक्सीन नहीं मिल पाई. इस कारण से अब प्रदेश में 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर वालों को टीका के लिए इंतजार करना पड़ेगा. यही वजह है कि 18 से अधिक उम्र वाले अभी टीकाकरण के लिए रजिस्‍ट्रेशन तो करवा पा रहे हैं लेकिन इसके लिए स्‍लॉट बुकिंग का ऑप्‍शन नहीं मिल रहा है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार के मुताबिक ''राज्य में 18-44 आयु वर्ग के लोगों की संख्या 5.47 करोड़ है. संख्या का अनुमान होने के बाद पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को एक करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर किया गया.''

झारखंड

वैक्सीन ना मिलने के कारण झारखंड में भी 1 मई से टीकाकरण की शुरुआत नहीं हो पाएगी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण का ऐलान तो कर दिया लेकिन वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाई है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक झारखंड सरकार की तरफ से 50 लाख वैक्सीन के ऑर्डर दिए गए हैं लेकिन कंपनी ने फिलहाल हाथ खड़े कर दिए हैं. कंपनी का कहना है कि 15 मई तक टीका उपलब्ध नहीं कराया जा सकता है, क्योंकि केंद्र सरकार के ऑर्डर को पूरा करना ही अभी बड़ी चुनौती है. जब तक केंद्र सरकार का ऑर्डर पूरा नहीं कर लिया जाता, तब तक राज्य सरकारों को वैक्सीन उपलब्ध कराना मुश्किल होगा.

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में भी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का कोरोना टीकाकरण 1 मई से शुरू नहीं हो पाएगा. समय पर वैक्सीन नहीं मिलने के चलते फिलहाल वैक्सीनेशन कार्यक्रम को टाल दिया गया है. वैक्सीनेशन 3 मई के बाद ही शुरू हो सकेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार ने कोवीशिल्ड और कोवैक्सीन दोनों ही कंपनियों को ऑर्डर दिए थे लेकिन दोनों ही कंपनियों से 3 मई तक ही डोज मिलने की उम्मीद है. ऐसे में इसके बाद ही वैक्सीनेशन शुरू होने की उम्मीद है.

शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के सीएम

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि एक मई से राज्य में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण नहीं हो पाएगा क्योंकि राज्य सरकार के पास पर्याप्त वैक्सीन नहीं है. सिंहदेव ने कहा कि अगर हम डेढ लाख वैक्सीन भी जुटा लेते हैं तब भी एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाना ना के बराबर है. स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक प्रदेश सरकार ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन निर्माता कंपनियों को 25-25 लाख वैक्सीन का ऑर्डर दिया है लेकिन उनकी तरफ से जुलाई के आखिर तक वैक्सीन उपलब्ध कराने की बात कही गई है और ऐसे में अगर टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू भी कर देते हैं तो उसे वैक्सीन की सप्लाई के कारण बीच में रोकना पड़ सकता है.

टीएस सिंहदेव, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में 18 साल से 45 साल तक के लोगों की तादाद करीब 31 लाख है. प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक 73 लाख लाख डोज का ऑर्डर वैक्सीन कंपनी को दिया गया है जिसपर करीब 400 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. लेकिन वैक्सीन कंपनी की तरफ से तीन से चार हफ्ते में आपूर्ति की बात कही गई है.

राजस्थान

राजस्थान में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन अभियान 1 मई से शुरु तो होगा लेकिन इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत 1 मई यानि शनिवार से 35 से 40 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. पहले यह अभियान राजस्थान के 13 सबसे ज्यादा संक्रमित जिलों में चलाया जाएगा.

उत्तराखंड

उत्तराखंड में शनिवार से 18+ आयु वालों का वैक्सीनेशन शुरू होना मुश्किल दिख रहा है. दरअसल अभी तक वैक्सीन की खेप उत्तराखंड पहुंची ही नहीं. प्रदेश सरकार केंद्र में इससे जुड़े नोडल अफसरों से बात कर रही है. फिलहाल वैक्सीन उत्तराखंड नहीं पहुंची है.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश मे 1 मई से 18 साल के उपर आयु वर्ग वालो के लिए वैक्सीन की खेप नहीं आयी है. हालांकि सरकार ने कहा है कि राज्य सरकार ने एक करोड वैक्सीन का ऑर्डर दिया था जिसमें से केवल 20000 वैक्सीन मिला है इसलिए तीसरे चरम के वैक्सीन लगाने की शरूआत केवल सात जिलों में ही शुरू किया जाएगा.

ओडिशा

ओडिशा सरकार ने भी 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण को शुरू करने में अनिश्चितता जताई है. सरकार ने इसकी वजह प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की कमी बताई है और इसी कमी के कारण प्रदेश के 30 में 5 जिलों में टीकाकरण पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक प्रदेश में लाभार्थियों को वैक्सीन की दूसरी डोज देने के लिए फिलहाल 6.3 लाख खुराक की जरूरत है लेकिन राज्य के पास सिर्फ 1.1 लाख डोज मौजूद है.

कर्नाटक

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने कहा कि एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान में देरी हो सकती है क्योंकि टीके अब तक नहीं पहुंचे हैं. स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक "हमने पुणे में सीरम इंस्टटीट्यूट को टीके की एक करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया है लेकिन आधिकारिक समाचार यही है कि वे पूर्वनिर्धारित समय के हिसाब से कल तक हमें टीका देने को तैयार नहीं हैं". उन्होंने टीकाकरण के लिए को-विन पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले लोगों से एक मई को टीकाकरण केंद्र जाने से बचने का अनुरोध किया.

डॉ. सुधाकर, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री

तेलंगाना

तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ने भी साफ किया है कि वैक्सीन की कमी के कारण राज्य में 1 मई से 18 साल से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू नहीं हो पाएगा. तेलंगाना में 1.75 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जानी है लेकिन इन लोगों को वैक्सीन का अभियान तभी शुरू होगा जब उचित मात्रा में वैक्सीन की डोज उपलब्ध होंगी.

केरल

केरल में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच केरल सरकार ने भी 1 करोड़ वैक्सीन (जिसमें 70 लाख कोविशिल्ड और 30 लाख कोवैक्सीन) ऑर्डर किया है. जिसपर 483 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. केरल सरकार ने भी 18 साल से 44 साल तक के लोगों को मुफ्त वैक्सीन देने का फैसला किया है. लेकिन मुख्यमंत्री पी विजयन ने साफ किया है कि वैक्सीन उपलब्ध होने पर ही टीकाकरण किया जाएगा. ऐसे में केरल में भी 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान 1 मई से शुरू नहीं होगा.

गोवा

गोवा के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी कहा है कि राज्य को जब वैक्सीन की खुराकें मिल जाएंगी तब 18-44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा. सावंत ने कहा कि गोवा सरकार ने कोविशील्ड टीका बनाने वाले सीरम इंस्ट्टीयूट ऑफ इंडिया को पांच लाख खुराकों का ऑर्डर दिया हुआ है.

असम

18 साल से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण अभियान असम में भी एक मई से शुरू नहीं हो पाएगा. असम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डायरेक्टर डॉ. लक्ष्मनन के मुताबिक वैक्सीन आने के बाद ही प्रदेश में 18 साल से अधिक के लोगों का टीकाकरण हो पाएगा.

गुजरात

गुजरात में भी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण तो होगा लेकिन इसे चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. सबसे पहले प्रदेश के 10 सबसे प्रभावित जिलों में 1 मई से ये टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इसकी घोषणा की.

तमिलनाडु

नई गाइडलाइन के अनुसार तमिलनाडु सरकार 18 साल से उपर आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू नहीं कर पाएगी. राज्य सरकार को वैक्सीन की डोज केंद्र सरकार से मिलनी थी वह अभी तक नहीं मिली है. हालांकि 45 साल से उपर उम्र वालो को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिय चालू रहेगी. वर्तमान में राज्य सरकार के पास छह लाख डोज उपलब्ध हैं. अप्रैल 29 तक 57, 69, 331 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ जे राधाकृष्णन ने बताया कि राज्य सरकार ने डेढ़ करोड़ वैक्सीन की खुराक की मांग प्रस्तुत किया है.

आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश सरकार ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी को ऑर्डर दिया था, लेकिन अभी तक सप्लाई नहीं मिला है इसलिए 18 साल से उपर आयु वालों के लिए शनिवार से वैक्सीन लगाने का काम शुरु कर पाना मुश्किल है. हालांकि उम्मीद जतायी जा रही है कि जुन से शुरु हो पाएगी.

जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर ने 1.24 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया है. 18 साल से ऊपर सभी नागरिकों के लिए यह टीका उपलब्ध होगा. हालांकि, उनके लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत एक मई से नहीं होगी. अभी यहां पर दवा नहीं पहुंची है. रजिस्ट्रेशन की शुरुआत भी नहीं हुई है. 45 साल से ऊपर वालों को जम्मू-कश्मीर में 1727457 डोज दिए जा चुके हैं.

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल मे 1 मई से 18 साल के उपर आयु वर्ग वालो को वैक्सीन नहीं लग पाएगी. हालांकि सरकार ने यह क्लीयर किया है कि जब राज्य सरकार को वैक्सीन मिलेगा तभी इस आयु वर्ग के लोगों को बैक्सीन दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: इन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस और मौत के मामले

हैदराबाद : बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौर में कोरोना वैक्सीन ही एकमात्र सहारा है. भारत में इस वक्त दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है लेकिन केंद्र सरकार ऩे 18 साल से 45 साल तक के लोगों के टीकाकरण के ऐलान के बाद वैक्सीन की किल्लत सामने आ रही है. दरअसल केंद्र सरकार ने 1 मई से देशभर में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान का ऐलान किया है लेकिन कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी की शिकायत की है. जिसके कारण वो 1 मई से टीकाकरण शुरू नहीं कर सकते. ज्यादातर राज्यों के मुताबिक उनकी तरफ से कोविड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी को वैक्सीन खरीद का ऑर्डर दे दिया गया है लेकिन कंपनियों के मुताबिक वैक्सीन की सप्लाई में वक्त लगेगा. ऐसे में कई राज्यों ने इस अभियान के शुरू होने से पहले ही हाथ खड़े कर दिये हैं. हालांकि राजस्थान और गुजरात में चरणबद्ध तरीके से पहले सबसे संक्रमित जिलों में ये टीकाकरण अभियान शुरू होगा.

महाराष्ट्र

कोरोना संक्रमण की पहली लहर की तरह ही महाराष्ट्र को दूसरी लहर ने भी सबसे बुरी तरह प्रभावित किया है. देश में कोरोना के सबसे ज्यादा नए केस और मौत के मामले महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे हैं. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत 1 मई से महाराष्ट्र में नहीं हो पाएगी. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि जब तक वैक्सीन की 25 से 30 लाख शीशियां नहीं मिल जाती तब तक ये टीकाकरण अभियान शुरू नहीं किया जाएगा. टोपे के मुताबिक टीकाकरण को शुरू करने के लिए कम से कम 5 दिन का पर्याप्त स्टॉक होना चाहिए.

दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली पर कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. इस बीच केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण का ऐलान तो कर दिया है लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कहा है कि हमें पर्याप्त वैक्सीन नहीं मिली है. हम लगातार कंपनियों के संपर्क में हैं और हमें उम्मीद है कि एक या दो दिन में हमें पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिल जाएगी. इसलिये मैं दिल्ली वासियों से अपील करता हूं कि वो वैक्सीनेशन सेंटर की लाइनों में ना लगे क्योंकि भीड़ बढ़ने से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है. पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिलते ही सबको इसकी सूचना दी जाएगी. जिसके बाद लोग आसानी से वैक्सीन लगवा सकेंगे.

अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री

हरियाणा

हरियाणा में अब तक 37, 30, 302 लोगों ने वैक्सीन लगावाया है. सरकार ने पचास लाख डोज का ऑर्डर दिया था परंतु अभी तक नहीं पहुंचा है. केंद्र सरकार के आदेशानुसार राज्य सरकार तीसरे चरण का वैक्सीन लगाना शुरू करेगी. इसके लिए 45 साल से उपर आयु वर्ग के लोगों के लिए आयी वैक्सीन को डायवर्ट किया जाएगा.

बिहार

बिहार में भी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन के लिए इंतजार करना होगा क्योंकि एक मई से बिहार में भी टीकाकरण नहीं हो सकेगा. बता दें कि बिहार सरकार ने एक करोड़ डोज की डिमांड की थी लेकिन वैक्सीन नहीं मिल पाई. इस कारण से अब प्रदेश में 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर वालों को टीका के लिए इंतजार करना पड़ेगा. यही वजह है कि 18 से अधिक उम्र वाले अभी टीकाकरण के लिए रजिस्‍ट्रेशन तो करवा पा रहे हैं लेकिन इसके लिए स्‍लॉट बुकिंग का ऑप्‍शन नहीं मिल रहा है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार के मुताबिक ''राज्य में 18-44 आयु वर्ग के लोगों की संख्या 5.47 करोड़ है. संख्या का अनुमान होने के बाद पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को एक करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर किया गया.''

झारखंड

वैक्सीन ना मिलने के कारण झारखंड में भी 1 मई से टीकाकरण की शुरुआत नहीं हो पाएगी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण का ऐलान तो कर दिया लेकिन वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाई है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक झारखंड सरकार की तरफ से 50 लाख वैक्सीन के ऑर्डर दिए गए हैं लेकिन कंपनी ने फिलहाल हाथ खड़े कर दिए हैं. कंपनी का कहना है कि 15 मई तक टीका उपलब्ध नहीं कराया जा सकता है, क्योंकि केंद्र सरकार के ऑर्डर को पूरा करना ही अभी बड़ी चुनौती है. जब तक केंद्र सरकार का ऑर्डर पूरा नहीं कर लिया जाता, तब तक राज्य सरकारों को वैक्सीन उपलब्ध कराना मुश्किल होगा.

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में भी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का कोरोना टीकाकरण 1 मई से शुरू नहीं हो पाएगा. समय पर वैक्सीन नहीं मिलने के चलते फिलहाल वैक्सीनेशन कार्यक्रम को टाल दिया गया है. वैक्सीनेशन 3 मई के बाद ही शुरू हो सकेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार ने कोवीशिल्ड और कोवैक्सीन दोनों ही कंपनियों को ऑर्डर दिए थे लेकिन दोनों ही कंपनियों से 3 मई तक ही डोज मिलने की उम्मीद है. ऐसे में इसके बाद ही वैक्सीनेशन शुरू होने की उम्मीद है.

शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के सीएम

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि एक मई से राज्य में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण नहीं हो पाएगा क्योंकि राज्य सरकार के पास पर्याप्त वैक्सीन नहीं है. सिंहदेव ने कहा कि अगर हम डेढ लाख वैक्सीन भी जुटा लेते हैं तब भी एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाना ना के बराबर है. स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक प्रदेश सरकार ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन निर्माता कंपनियों को 25-25 लाख वैक्सीन का ऑर्डर दिया है लेकिन उनकी तरफ से जुलाई के आखिर तक वैक्सीन उपलब्ध कराने की बात कही गई है और ऐसे में अगर टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू भी कर देते हैं तो उसे वैक्सीन की सप्लाई के कारण बीच में रोकना पड़ सकता है.

टीएस सिंहदेव, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में 18 साल से 45 साल तक के लोगों की तादाद करीब 31 लाख है. प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक 73 लाख लाख डोज का ऑर्डर वैक्सीन कंपनी को दिया गया है जिसपर करीब 400 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. लेकिन वैक्सीन कंपनी की तरफ से तीन से चार हफ्ते में आपूर्ति की बात कही गई है.

राजस्थान

राजस्थान में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन अभियान 1 मई से शुरु तो होगा लेकिन इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत 1 मई यानि शनिवार से 35 से 40 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. पहले यह अभियान राजस्थान के 13 सबसे ज्यादा संक्रमित जिलों में चलाया जाएगा.

उत्तराखंड

उत्तराखंड में शनिवार से 18+ आयु वालों का वैक्सीनेशन शुरू होना मुश्किल दिख रहा है. दरअसल अभी तक वैक्सीन की खेप उत्तराखंड पहुंची ही नहीं. प्रदेश सरकार केंद्र में इससे जुड़े नोडल अफसरों से बात कर रही है. फिलहाल वैक्सीन उत्तराखंड नहीं पहुंची है.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश मे 1 मई से 18 साल के उपर आयु वर्ग वालो के लिए वैक्सीन की खेप नहीं आयी है. हालांकि सरकार ने कहा है कि राज्य सरकार ने एक करोड वैक्सीन का ऑर्डर दिया था जिसमें से केवल 20000 वैक्सीन मिला है इसलिए तीसरे चरम के वैक्सीन लगाने की शरूआत केवल सात जिलों में ही शुरू किया जाएगा.

ओडिशा

ओडिशा सरकार ने भी 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण को शुरू करने में अनिश्चितता जताई है. सरकार ने इसकी वजह प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की कमी बताई है और इसी कमी के कारण प्रदेश के 30 में 5 जिलों में टीकाकरण पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक प्रदेश में लाभार्थियों को वैक्सीन की दूसरी डोज देने के लिए फिलहाल 6.3 लाख खुराक की जरूरत है लेकिन राज्य के पास सिर्फ 1.1 लाख डोज मौजूद है.

कर्नाटक

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने कहा कि एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान में देरी हो सकती है क्योंकि टीके अब तक नहीं पहुंचे हैं. स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक "हमने पुणे में सीरम इंस्टटीट्यूट को टीके की एक करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया है लेकिन आधिकारिक समाचार यही है कि वे पूर्वनिर्धारित समय के हिसाब से कल तक हमें टीका देने को तैयार नहीं हैं". उन्होंने टीकाकरण के लिए को-विन पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले लोगों से एक मई को टीकाकरण केंद्र जाने से बचने का अनुरोध किया.

डॉ. सुधाकर, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री

तेलंगाना

तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ने भी साफ किया है कि वैक्सीन की कमी के कारण राज्य में 1 मई से 18 साल से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू नहीं हो पाएगा. तेलंगाना में 1.75 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जानी है लेकिन इन लोगों को वैक्सीन का अभियान तभी शुरू होगा जब उचित मात्रा में वैक्सीन की डोज उपलब्ध होंगी.

केरल

केरल में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच केरल सरकार ने भी 1 करोड़ वैक्सीन (जिसमें 70 लाख कोविशिल्ड और 30 लाख कोवैक्सीन) ऑर्डर किया है. जिसपर 483 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. केरल सरकार ने भी 18 साल से 44 साल तक के लोगों को मुफ्त वैक्सीन देने का फैसला किया है. लेकिन मुख्यमंत्री पी विजयन ने साफ किया है कि वैक्सीन उपलब्ध होने पर ही टीकाकरण किया जाएगा. ऐसे में केरल में भी 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान 1 मई से शुरू नहीं होगा.

गोवा

गोवा के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी कहा है कि राज्य को जब वैक्सीन की खुराकें मिल जाएंगी तब 18-44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा. सावंत ने कहा कि गोवा सरकार ने कोविशील्ड टीका बनाने वाले सीरम इंस्ट्टीयूट ऑफ इंडिया को पांच लाख खुराकों का ऑर्डर दिया हुआ है.

असम

18 साल से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण अभियान असम में भी एक मई से शुरू नहीं हो पाएगा. असम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डायरेक्टर डॉ. लक्ष्मनन के मुताबिक वैक्सीन आने के बाद ही प्रदेश में 18 साल से अधिक के लोगों का टीकाकरण हो पाएगा.

गुजरात

गुजरात में भी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण तो होगा लेकिन इसे चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. सबसे पहले प्रदेश के 10 सबसे प्रभावित जिलों में 1 मई से ये टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इसकी घोषणा की.

तमिलनाडु

नई गाइडलाइन के अनुसार तमिलनाडु सरकार 18 साल से उपर आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू नहीं कर पाएगी. राज्य सरकार को वैक्सीन की डोज केंद्र सरकार से मिलनी थी वह अभी तक नहीं मिली है. हालांकि 45 साल से उपर उम्र वालो को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिय चालू रहेगी. वर्तमान में राज्य सरकार के पास छह लाख डोज उपलब्ध हैं. अप्रैल 29 तक 57, 69, 331 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ जे राधाकृष्णन ने बताया कि राज्य सरकार ने डेढ़ करोड़ वैक्सीन की खुराक की मांग प्रस्तुत किया है.

आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश सरकार ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी को ऑर्डर दिया था, लेकिन अभी तक सप्लाई नहीं मिला है इसलिए 18 साल से उपर आयु वालों के लिए शनिवार से वैक्सीन लगाने का काम शुरु कर पाना मुश्किल है. हालांकि उम्मीद जतायी जा रही है कि जुन से शुरु हो पाएगी.

जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर ने 1.24 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया है. 18 साल से ऊपर सभी नागरिकों के लिए यह टीका उपलब्ध होगा. हालांकि, उनके लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत एक मई से नहीं होगी. अभी यहां पर दवा नहीं पहुंची है. रजिस्ट्रेशन की शुरुआत भी नहीं हुई है. 45 साल से ऊपर वालों को जम्मू-कश्मीर में 1727457 डोज दिए जा चुके हैं.

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल मे 1 मई से 18 साल के उपर आयु वर्ग वालो को वैक्सीन नहीं लग पाएगी. हालांकि सरकार ने यह क्लीयर किया है कि जब राज्य सरकार को वैक्सीन मिलेगा तभी इस आयु वर्ग के लोगों को बैक्सीन दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: इन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस और मौत के मामले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.