ETV Bharat / bharat

Watch Video : बिहार के थाने में कोबरा-ही-कोबरा, पुलिस वालों के उड़े होश - Jehanabad News

बिहार के पुलिस थाने में 8 कोबरा ड्यूटी (Eight cobras in bihar police station) करते पकड़े गए. एक साथ 8 जहरीले सांप मिलने के बाद पुलिस के पसीने छूट रहे हैं. जिले के एसपी भी इस घटना को देखकर अचंभित हैं. एसपी ने तुंरत सपेरा को बुलाकर सभी सांप को लाइन हाजिर कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 10:25 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 10:57 PM IST

पुलिस थाने में 8 कोबरा मिला

जहानाबादः सांप का नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. जरा सोचिए अगर एक साथ दर्जनों सांप सामने आ जाए तो क्या होगा? लेकिन बिहार में सांप तो थाने में ड्यूटी करता है. एसपी को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, तुरंत सपेरा को बुलवाकर सभी सांप को लाइन हाजिर कर दिया गया. एक साथ इतने सांप मिलने से पुलिस के पसीने छूट रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Bihar News: ड्रेसिंग टेबल के नीचे आराम फरमा रहे थे 24 कोबरा, देखते ही मची चीख पुकार.. रात भर डर से नहीं सोए लोग

ड्यूटी लगा रहा था कोबराः यह मामला बिहार के जहानाबाद का है. शनिवार को कडौना ओपी में करीब दर्जनों सांप को पकड़े गए, जो चोरी छिपे थाने में ड्यूटी लगा रहा था. पुलिस के मुताबिक कई दिनों से सांप को थाने में देखा जा रहा था. पुलिस पदाधिकारी डर के साये में काम कर रहे थे. रोज रोज सांप देखे जाने के बाद एसपी को जानकारी दी गई.

बिहार में मिला आठ कोबराः कडौना ओपी में शनिवार को जब सपेरा ने सर्च अभियान चलाया तो एक-एक कर कुल 8 कोबरा सांप (Eight cobras found in bihar ) निकला. इस दौरान एक साथ 8 सांप देखने के बाद पुलिसकर्मियों में डर का माहौल है. अगर, सांप किसी को छू भी देता तो उसकी खैर नहीं थी.

पहले भी मिले हैं सांपः दरअसल, ज्यादातर थाने में जंगल झाड़ देखने को मिलते है. जब्त की गई गाड़ियों पर जंगल उंग जाते हैं, जिससे थाना चिड़ियाघर में बदल जाता है. यह पहली बार नहीं है जब इस थाने में सांप मिले हैं. इससे पहले भी कई बार 10-10 सांप मिलते रहे हैं. पुलिस पदाधिकारी को थाने के रख रखाव पर ध्यान देने की जरूरत है. नहीं तो किसी दिन अप्रिय घटना होने के बाद पछताने के अवाला कोई रास्ता नहीं होगा.

"इतनी मात्रा में सांप को देखकर अचंभित हूं, लेकिन गनीमत रही कि किसी पुलिसकर्मी के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि परिसर को साफ सुथरा रखें, लेकिन जिस तरह से एक साथ इतने सांप निकले हैं, यह वाकई में चौकाने वाला है." -दीपक रंजन, एसपी, जहानाबाद

पुलिस थाने में 8 कोबरा मिला

जहानाबादः सांप का नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. जरा सोचिए अगर एक साथ दर्जनों सांप सामने आ जाए तो क्या होगा? लेकिन बिहार में सांप तो थाने में ड्यूटी करता है. एसपी को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, तुरंत सपेरा को बुलवाकर सभी सांप को लाइन हाजिर कर दिया गया. एक साथ इतने सांप मिलने से पुलिस के पसीने छूट रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Bihar News: ड्रेसिंग टेबल के नीचे आराम फरमा रहे थे 24 कोबरा, देखते ही मची चीख पुकार.. रात भर डर से नहीं सोए लोग

ड्यूटी लगा रहा था कोबराः यह मामला बिहार के जहानाबाद का है. शनिवार को कडौना ओपी में करीब दर्जनों सांप को पकड़े गए, जो चोरी छिपे थाने में ड्यूटी लगा रहा था. पुलिस के मुताबिक कई दिनों से सांप को थाने में देखा जा रहा था. पुलिस पदाधिकारी डर के साये में काम कर रहे थे. रोज रोज सांप देखे जाने के बाद एसपी को जानकारी दी गई.

बिहार में मिला आठ कोबराः कडौना ओपी में शनिवार को जब सपेरा ने सर्च अभियान चलाया तो एक-एक कर कुल 8 कोबरा सांप (Eight cobras found in bihar ) निकला. इस दौरान एक साथ 8 सांप देखने के बाद पुलिसकर्मियों में डर का माहौल है. अगर, सांप किसी को छू भी देता तो उसकी खैर नहीं थी.

पहले भी मिले हैं सांपः दरअसल, ज्यादातर थाने में जंगल झाड़ देखने को मिलते है. जब्त की गई गाड़ियों पर जंगल उंग जाते हैं, जिससे थाना चिड़ियाघर में बदल जाता है. यह पहली बार नहीं है जब इस थाने में सांप मिले हैं. इससे पहले भी कई बार 10-10 सांप मिलते रहे हैं. पुलिस पदाधिकारी को थाने के रख रखाव पर ध्यान देने की जरूरत है. नहीं तो किसी दिन अप्रिय घटना होने के बाद पछताने के अवाला कोई रास्ता नहीं होगा.

"इतनी मात्रा में सांप को देखकर अचंभित हूं, लेकिन गनीमत रही कि किसी पुलिसकर्मी के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि परिसर को साफ सुथरा रखें, लेकिन जिस तरह से एक साथ इतने सांप निकले हैं, यह वाकई में चौकाने वाला है." -दीपक रंजन, एसपी, जहानाबाद

Last Updated : Jul 22, 2023, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.