मुंबई : कार्डेलिया क्रूज ड्रग मामला सामने आने के बाद राकांपा नेता नवाब मलिक एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर लगातार हमले कर रहे हैं. मलिक ने बुधवार को कहा कि 'मुंबई के एक मशहूर होटल में कई राज छिपे हैं. नवाब मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा कि शुभ दीपावली. आप सभी की दिवाली मंगलमय हो. होटल ललित में छिपे है कई राज़…मिलते हैं रविवार को.' रिपोर्ट के अनुसार मलिक ने अपने ट्वीट के जरिए इशारा किया है कि वे रविवार को कोई बड़ा खुलासा कर सकते हैं.
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर भी संगीन आरोप लगाए हैं. मलिक का आरोप है कि मुंबई, महाराष्ट्र और गोवा में ड्रग्स का कारोबार देवेंद्र फडणवीस के संरक्षण में किया जा रहा है. हालांकि इस पर देवेंद्र फडणवीस ने भी नवाब मलिक पर पलटवार किया था. फडणवीस ने कहा था कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं, इसके सबूत मीडिया को दूंगा.
पढ़ें- अजित पवार के खिलाफ की गई कार्रवाई बदनाम करने की कोशिश : नवाब मलिक
गौरतलब है कि मलिक ने कई ट्वीट करके कथित मादक पदार्थ डीलर के साथ अमृता फडणवीस की एक तस्वीर पोस्ट की थी. केंद्रीय जांच ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गत महीने एक क्रूज जहाज पर छापेमारी और वहां से मादक पदार्थ जब्त करने का दावा किये जाने के बाद मलिक एनसीबी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कथित मादक पदार्थ डीलर के साथ देवेंद्र फडणवीस की भी ऐसी ही एक तस्वीर पोस्ट की थी.
पढ़ें- अमृता फडणवीस ने नवाब मलिक पर साधा निशाना बताया, 'बिगड़े नवाब'