ETV Bharat / bharat

पलामू के 6 लोगों की बिहार के नबीनगर में मौत, नहर में कार गिरने से हादसा - MANY PEOPLE OF PALAMU DIED

बिहार के नबीनगर में सड़क हादसे में पलामू के 6 लोगों की मौत हो गई है. नहर में स्विफ्ट डिजायर कार के गिरने से ये हादसा हुआ है. दुर्घटना में घायल एक शख्स को इलाज के लिए नबीनगर में भर्ती कराया गया है.

ROAD ACCIDENT IN AURANGABAD
ROAD ACCIDENT IN AURANGABAD
author img

By

Published : May 15, 2022, 8:19 AM IST

Updated : May 15, 2022, 12:56 PM IST

पलामू: बिहार के औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में पलामू के छह लोगों की मौत हो गई है. सभी मृतक पलामू के छतरपुर के सड़मा और खाटिन के रहने वाले थे. पलामू के छतरपुर के खाटिन के भगवान साव की बारात बिहार गई हुई थी. इसी दौरान नबीनगर के बाघी में बाराती सवार स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई जबकि छठे की इलाज के क्रम में नबीनगर अस्पताल में मौत हो गई है. एक घायल को इलाज के लिए वाराणसी बीएचयू अस्पताल में भर्ती किया गया है.

ये भी पढे़ं:- Accident in Palamu: पलामू के चैनपुर दो बाइक की टक्कर, तीन की मौत

मृतकों की पहचान: हादसे के बाद 5 मृतकों की पहचान कर ली गई है. मृतकों में खाटिन के रहने वाले रंजीत कुमार, छतरपुर के खजूरी के रहने वाले अभय कुमार, छतरपुर के सड़मा के रहने वाले अक्षय कुमार, छतरपुर के शुभम कुमार और बबलू कुमार के रूप में हुई है, जबकि छठे मृतक और एक घायल के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है.

बारात से लौटते वक्त हुआ हादसा: जानकारी के अनुसार बिहार के नबीनगर के बाघी गांव में बारात में शामिल होने के बाद सारे लोग एक कार से लौट रहे थे.रविवार की तड़के करीब 4 बजे के आसपास नवीनगर- जपला नहर रोड पर अकौनी गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर पास के नहर पुल में गिर गई. इससे मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद अकौनी गांव के लोगों ने किसी तरह वाहन में फंसे मृतकों के शव को बाहर निकाला. इस घटना के बाद से छतरपुर के खाटिन औऱ सड़मा इलाके में शोक की लहर है.

पलामू: बिहार के औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में पलामू के छह लोगों की मौत हो गई है. सभी मृतक पलामू के छतरपुर के सड़मा और खाटिन के रहने वाले थे. पलामू के छतरपुर के खाटिन के भगवान साव की बारात बिहार गई हुई थी. इसी दौरान नबीनगर के बाघी में बाराती सवार स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई जबकि छठे की इलाज के क्रम में नबीनगर अस्पताल में मौत हो गई है. एक घायल को इलाज के लिए वाराणसी बीएचयू अस्पताल में भर्ती किया गया है.

ये भी पढे़ं:- Accident in Palamu: पलामू के चैनपुर दो बाइक की टक्कर, तीन की मौत

मृतकों की पहचान: हादसे के बाद 5 मृतकों की पहचान कर ली गई है. मृतकों में खाटिन के रहने वाले रंजीत कुमार, छतरपुर के खजूरी के रहने वाले अभय कुमार, छतरपुर के सड़मा के रहने वाले अक्षय कुमार, छतरपुर के शुभम कुमार और बबलू कुमार के रूप में हुई है, जबकि छठे मृतक और एक घायल के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है.

बारात से लौटते वक्त हुआ हादसा: जानकारी के अनुसार बिहार के नबीनगर के बाघी गांव में बारात में शामिल होने के बाद सारे लोग एक कार से लौट रहे थे.रविवार की तड़के करीब 4 बजे के आसपास नवीनगर- जपला नहर रोड पर अकौनी गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर पास के नहर पुल में गिर गई. इससे मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद अकौनी गांव के लोगों ने किसी तरह वाहन में फंसे मृतकों के शव को बाहर निकाला. इस घटना के बाद से छतरपुर के खाटिन औऱ सड़मा इलाके में शोक की लहर है.

Last Updated : May 15, 2022, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.