ETV Bharat / bharat

Bihar Education System: स्कूल निरीक्षक की रिपोर्ट वायरल, 22 शब्दों में 10 से ज्यादा अशुद्धियां - शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक

एक बार फिर बिहार में शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है. स्कूल के पठन-पाठन का निरीक्षण करने गईं विकास मित्र को न तो 'पठन-पाठन' और न ही 'निरीक्षण' तक लिखने आता है. अब ऐसे में सोचिये कि उन्होंने स्कूल की कुव्यवस्था का किस तरह जायजा लिया होगा? आगे पढ़ें पूरी खबर..

बिहार में स्कूल निरीक्षक की रिपोर्ट वायरल
बिहार में स्कूल निरीक्षक की रिपोर्ट वायरल
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 3:07 PM IST

पटना: बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक इन लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं. उनके आदेश पर पिछले कुछ दिनों से सरकारी स्कूलों की व्यवस्था और पठन-पाठन को लेकर रिपोर्ट भी मांगी जा रही है लेकिन जिन पर इसकी जिम्मेदारी दी गई है, उनकी खुद की 'शिक्षा' और हिंदी का जानकारी उनके हाथों लिखी रिपोर्ट बताती है, जिसमें गलतियों की भरमार है.

ये भी पढ़ें: Bihar Teacher Protest : 'शिक्षा मंत्री कितने योग्य .. अपने ट्वीट में खुद लिखते हैं 6-6 गलती'..महिला अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा

22 शब्दों में 10 से ज्यादा अशुद्धियां: सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने के बाद विकास मित्र ने जो रिपोर्ट भेजी है, उसमें कई गलतियां हैं. अशुद्धियों से भरी रिपोर्ट खूब वायरल हो रही है. 22 शब्दों में लिखी गई रिपोर्ट में 10 से अधिक अशुद्धियां हैं, इसी से समझा जा सकता है कि मैडम को हिंदी की कितनी नॉलेज है. यहां तक कि निरीक्षण और पठन-पाठन तक सही नहीं लिख पाईं.

इतनी अशुद्धियां तो बच्चे भी नहीं करते: रोहतास जिले के नासरीगंज स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चरगोरिया का निरीक्षण करने के बाद निरीक्षक रहीं रीना कुमारी की इस रिपोर्ट में इतनी गलतियां हैं, जितनी वहां के बच्चे भी नहीं करते होंगे. रिपोर्ट में उपस्थित, पठन-पाठन, निरीक्षण, उसमें, यहां जैसे साधारण शब्द भी गलत लिखे थे. इतना ही नहीं रिपोर्ट में 12 pm की जगह 12 am लिखा है.

शिक्षक संघ ने केके पाठक पर उठाया सवाल: निरीक्षक की रिपोर्ट वायरल होने के बाद शिक्षक संघ ने अपर मुख्य सचिव केके पाठक पर सवाल उठाया है. संघ ने कहा कि जो 4 लाइन शुद्ध हिंदी नहीं लिख पाती, वो स्कूलों का निरीक्षण कर रही हैं. अपर मुख्य सचिव जानबूझकर शिक्षकों की योग्यता और गरिमा का मजाक उड़वा रहे हैं. राज्य सरकार को विकास मित्र की रिपोर्ट पढ़े, तभी शिक्षा व्यवस्था की सच्चाई समझ में आएगी.

"आश्चर्यजनक बात है कि जो खुद 4 लाइन शुद्ध हिंदी नहीं लिख पाती वो स्कूलों के पठन-पाठन और व्यवस्था का निरीक्षण कर रही हैं. ये सरकार अपने शिक्षकों की योग्यता और गरिमा का मजाक उड़वा रही है. अपर मुख्य सचिव को भी रिपोर्ट पढ़ना चाहिए"- सदस्य, बिहार शिक्षक संघ

पटना: बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक इन लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं. उनके आदेश पर पिछले कुछ दिनों से सरकारी स्कूलों की व्यवस्था और पठन-पाठन को लेकर रिपोर्ट भी मांगी जा रही है लेकिन जिन पर इसकी जिम्मेदारी दी गई है, उनकी खुद की 'शिक्षा' और हिंदी का जानकारी उनके हाथों लिखी रिपोर्ट बताती है, जिसमें गलतियों की भरमार है.

ये भी पढ़ें: Bihar Teacher Protest : 'शिक्षा मंत्री कितने योग्य .. अपने ट्वीट में खुद लिखते हैं 6-6 गलती'..महिला अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा

22 शब्दों में 10 से ज्यादा अशुद्धियां: सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने के बाद विकास मित्र ने जो रिपोर्ट भेजी है, उसमें कई गलतियां हैं. अशुद्धियों से भरी रिपोर्ट खूब वायरल हो रही है. 22 शब्दों में लिखी गई रिपोर्ट में 10 से अधिक अशुद्धियां हैं, इसी से समझा जा सकता है कि मैडम को हिंदी की कितनी नॉलेज है. यहां तक कि निरीक्षण और पठन-पाठन तक सही नहीं लिख पाईं.

इतनी अशुद्धियां तो बच्चे भी नहीं करते: रोहतास जिले के नासरीगंज स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चरगोरिया का निरीक्षण करने के बाद निरीक्षक रहीं रीना कुमारी की इस रिपोर्ट में इतनी गलतियां हैं, जितनी वहां के बच्चे भी नहीं करते होंगे. रिपोर्ट में उपस्थित, पठन-पाठन, निरीक्षण, उसमें, यहां जैसे साधारण शब्द भी गलत लिखे थे. इतना ही नहीं रिपोर्ट में 12 pm की जगह 12 am लिखा है.

शिक्षक संघ ने केके पाठक पर उठाया सवाल: निरीक्षक की रिपोर्ट वायरल होने के बाद शिक्षक संघ ने अपर मुख्य सचिव केके पाठक पर सवाल उठाया है. संघ ने कहा कि जो 4 लाइन शुद्ध हिंदी नहीं लिख पाती, वो स्कूलों का निरीक्षण कर रही हैं. अपर मुख्य सचिव जानबूझकर शिक्षकों की योग्यता और गरिमा का मजाक उड़वा रहे हैं. राज्य सरकार को विकास मित्र की रिपोर्ट पढ़े, तभी शिक्षा व्यवस्था की सच्चाई समझ में आएगी.

"आश्चर्यजनक बात है कि जो खुद 4 लाइन शुद्ध हिंदी नहीं लिख पाती वो स्कूलों के पठन-पाठन और व्यवस्था का निरीक्षण कर रही हैं. ये सरकार अपने शिक्षकों की योग्यता और गरिमा का मजाक उड़वा रही है. अपर मुख्य सचिव को भी रिपोर्ट पढ़ना चाहिए"- सदस्य, बिहार शिक्षक संघ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.