अमरावती: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में सोमवार देर रात कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि गुवाहाटी जाने वाली एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ यात्री उस समय रेलवे ट्रैक पर उतर गये थे, जब बटुवा गांव में तकनीकी समस्या के कारण ट्रेन रुक गई थी.
उन्होंने कहा कि पांच लोग विपरीत दिशा से आ रही कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आ गये. श्रीकाकुलम की पुलिस अधीक्षक जी आर राधिका ने फोन पर एजेंसी को बताया, 'अब तक हमने छह शवों की पहचान कर ली है. राजकीय रेलवे पुलिस यह पता लगाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच रही है कि कहीं और लोग हताहत तो नहीं हुए.' मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने जिले के अधिकारियों को राहत कार्य शुरू करने और घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- छतरपुर में बच्ची को घसीटकर ले गया आवारा कुत्ता, हालत गंभीर
(पीटीआई-भाषा)