ETV Bharat / bharat

मिजोरम: पेट्रोल टैंकर हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हुई

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 9:39 AM IST

Updated : Nov 16, 2022, 10:02 AM IST

मिजोरम के तुइरियल एयरफील्ड के पास हाल में हुए एक सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है. वहीं, टैंकर के पास बीच सड़क पर लाइटर जलाने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया गया है.

many died in a fire incident within the vicinity of Tuirial Airfield mizoramEtv Bharat
मिजोरम: पेट्रोल टैंकर हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हुईEtv Bharat

आइजोल: मिजोरम के तुइरियल एयरफील्ड के पास हाल में हुए एक सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है. यह दुर्घटना 29 अक्टूबर को को हुई थी. 22,000 लीटर पेट्रोल ले जा रहा एक टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इसमें आग लगने की घटना में कई लोग झुलस गये थे.

  • Mizoram | A total of eleven died in a fire incident after a tanker lorry carrying 22,000 litres of petrol met with an accident within the vicinity of Tuirial Airfield & people gathered to collect the spilling petrol from the tanker: Mizoram police https://t.co/IM3olNjWy9

    — ANI (@ANI) November 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल टैंकर से गिरे पेट्रोल लेने के लिए लोग एकत्र हो गए. इस बीच एक शख्स ने पेट्रेल में आग लगा दी. तभी 4 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि कई लोग झुलस गये थे. बाद में इलाज के दौरान कई लोगों ने दम तोड़ दिया. आइजोल के एसपी के अनुसार टैंकर के पास बीच सड़क पर लाइटर जलाने वाले एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया है.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: आतंकी संगठन टीआरएफ के 4 सहयोगी गिरफ्तार

उसने 2 नवंबर को यह कहते हुए अपना अपराध स्वीकार किया कि यह अनजाने में किया गया था. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस हादसे में एक टैक्सी और दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गये थे.

आइजोल: मिजोरम के तुइरियल एयरफील्ड के पास हाल में हुए एक सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है. यह दुर्घटना 29 अक्टूबर को को हुई थी. 22,000 लीटर पेट्रोल ले जा रहा एक टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इसमें आग लगने की घटना में कई लोग झुलस गये थे.

  • Mizoram | A total of eleven died in a fire incident after a tanker lorry carrying 22,000 litres of petrol met with an accident within the vicinity of Tuirial Airfield & people gathered to collect the spilling petrol from the tanker: Mizoram police https://t.co/IM3olNjWy9

    — ANI (@ANI) November 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल टैंकर से गिरे पेट्रोल लेने के लिए लोग एकत्र हो गए. इस बीच एक शख्स ने पेट्रेल में आग लगा दी. तभी 4 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि कई लोग झुलस गये थे. बाद में इलाज के दौरान कई लोगों ने दम तोड़ दिया. आइजोल के एसपी के अनुसार टैंकर के पास बीच सड़क पर लाइटर जलाने वाले एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया है.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: आतंकी संगठन टीआरएफ के 4 सहयोगी गिरफ्तार

उसने 2 नवंबर को यह कहते हुए अपना अपराध स्वीकार किया कि यह अनजाने में किया गया था. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस हादसे में एक टैक्सी और दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गये थे.

Last Updated : Nov 16, 2022, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.