हजारीबाग: इचाक प्रखंड के लोटवा डैम में 6 बच्चे डूब गए हैं. इन सभी बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं एक छात्र सोनू कुमार को बचा लिया गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी छात्र प्लस टू के छात्र हैं जो हजारीबाग के माउंट अमाउंट स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे. अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकले लेकिन स्कूल नहीं पहुंच कर सभी हजारीबाग से लगभग 15 किलोमीटर दूर नहाने और मस्ती करने के उद्देश्य से डैम पहुंच गए.
ये भी पढ़ें: रजरप्पा भैरवी नदी में बहे पटना के दो युवक, पुजारी और लोगों की मदद से आधे घंटे में किया गया रेस्क्यू
सूचना मिलने के बाद पहले स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और फिर जिला प्रशासन के साथ कई समाजसेवी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. तुरंत गोताखोरों की टीम ने डैम में बच्चों की तलाश शुरू कर दी. जिसमें चार बच्चों के शव बरामद किए गए हैं. जिन बच्चों के शव बरामद हुए हैं उनमें सुमित कुमार, शिवसागर, इशान सिंह और मयंक शामिल हैं.
-
हजारीबाग जिले के लोटवा डैम में छह बच्चों के डूबने की दुःखद खबर से मन व्यथित है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
परमात्मा, हादसे में मरने वाले बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
">हजारीबाग जिले के लोटवा डैम में छह बच्चों के डूबने की दुःखद खबर से मन व्यथित है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 17, 2023
परमात्मा, हादसे में मरने वाले बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।हजारीबाग जिले के लोटवा डैम में छह बच्चों के डूबने की दुःखद खबर से मन व्यथित है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 17, 2023
परमात्मा, हादसे में मरने वाले बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर दुख जताया है. हेमंत सोरेन ने लिखा 'हजारीबाग जिले के लोटवा डैम में छह बच्चों के डूबने की दुःखद खबर से मन व्यथित है. जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. परमात्मा, हादसे में मरने वाले बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें.'
-
हजारीबाग में नहाने के दौरान लोटवा डैम में डूबने के कारण स्कूली बच्चों में से तीन का शव निकाला गया हैं, बाकि की तालाश जारी हैं, राहत एवं बचाव के लिए @DC_Hazaribag को निर्देशित किया गया हैं, मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ और बाकि बच्चों के सकुशल वापसी की कामना करता हूँ,…
— Banna Gupta (@BannaGupta76) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हजारीबाग में नहाने के दौरान लोटवा डैम में डूबने के कारण स्कूली बच्चों में से तीन का शव निकाला गया हैं, बाकि की तालाश जारी हैं, राहत एवं बचाव के लिए @DC_Hazaribag को निर्देशित किया गया हैं, मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ और बाकि बच्चों के सकुशल वापसी की कामना करता हूँ,…
— Banna Gupta (@BannaGupta76) October 17, 2023हजारीबाग में नहाने के दौरान लोटवा डैम में डूबने के कारण स्कूली बच्चों में से तीन का शव निकाला गया हैं, बाकि की तालाश जारी हैं, राहत एवं बचाव के लिए @DC_Hazaribag को निर्देशित किया गया हैं, मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ और बाकि बच्चों के सकुशल वापसी की कामना करता हूँ,…
— Banna Gupta (@BannaGupta76) October 17, 2023
वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लिखा 'हजारीबाग में नहाने के दौरान लोटवा डैम में डूबने के कारण स्कूली बच्चों में से तीन का शव निकाला गया है, बाकि की तालाश जारी हैं, राहत एवं बचाव के लिए डीसी हजारीबाग को निर्देशित किया गया है, मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और बाकि बच्चों के सकुशल वापसी की कामना करता हूं, जिला प्रशासन तत्काल सहायता पहुंचाये!'