जम्मू: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट करके बताया कि 'बैक टू विलेज और माय टाउन माय प्राइड' कार्यक्रम के द्वारा निर्धारित किया था कि हर पंचायत से 2 युवाओं को चुनकर उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी. जिससे वे अपना खुद का काम कर सकें. इसी सिलसिले में अब तक 16,800 युवक और युवतियों को आर्थिक मदद मुहैया कराई गई है.
उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि 5% ब्याज की आर्थिक मदद की दूसरी किस्त के रूप में जम्मू-कश्मीर बैंक को 250 करोड़ रुपये का चेक भी सौंपा गया है. इस अवसर पर उपराज्यपाल ने कहा कि लगभग 3.41 लाख छोटे और बड़े व्यवसायियों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने लाभ उठाया है.
-
हमने 'बैक टू विलेज और माय टाउन माय प्राइड' कार्यक्रम के द्वारा निर्धारित किया था कि हर पंचायत से 2 युवाओं को चुनकर उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी ताकि वे अपना खुद का काम कर सकें। अब तक 16,800 युवक और युवतियों को आर्थिक मदद मुहैया कराई गई है: मनोज सिन्हा जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल pic.twitter.com/L8TSobBgcX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हमने 'बैक टू विलेज और माय टाउन माय प्राइड' कार्यक्रम के द्वारा निर्धारित किया था कि हर पंचायत से 2 युवाओं को चुनकर उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी ताकि वे अपना खुद का काम कर सकें। अब तक 16,800 युवक और युवतियों को आर्थिक मदद मुहैया कराई गई है: मनोज सिन्हा जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल pic.twitter.com/L8TSobBgcX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2021हमने 'बैक टू विलेज और माय टाउन माय प्राइड' कार्यक्रम के द्वारा निर्धारित किया था कि हर पंचायत से 2 युवाओं को चुनकर उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी ताकि वे अपना खुद का काम कर सकें। अब तक 16,800 युवक और युवतियों को आर्थिक मदद मुहैया कराई गई है: मनोज सिन्हा जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल pic.twitter.com/L8TSobBgcX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2021
पढ़ें : कृषि कानून पर अडिग पीएम, बोले- छोटे किसानों की उपेक्षा कब तक करते रहेंगे
उपराज्यपाल ने कहा कि जब तक हम अनुरोध प्राप्त करते हैं, तब तक हम आर्थिक मदद देते रहेंगे. जम्मू-कश्मीर में आर्थिक क्षेत्र में सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा की गई पहलों पर प्रकाश डालते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि 264 करोड़ रुपये की राशि को 16,800 युवाओं को वित्तीय सहायता के रूप में वितरित किया गया है, जिनकी पहचान बैक टू विलेज के तहत उद्यमी बनने के लिए की गई है.