जालना: जिले के अंतरवाली सरती गांव में आज मनोज जारांगे पाटिल की रैली होगी. रैली की जोरदार तैयारियां की गई है. अंतरवाली सरती गांव में 100 एकड़ के फार्म में आयोजित होने वाली इस रैली में मराठा आरक्षण की अगली रणनीति तय की जाएगी. इस रैली में मराठा समाज के कई नेता मौजूद रहेंगे. मनोज जारांगे पाटिल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस रैली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.
इस रैली के लिए 10 फीट ऊंचा मंच बनाया गया है. इस रैली के लिए 80 एकड़ क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही इस स्थान पर 110 एम्बुलेंस, 300 डॉक्टर और 10 अग्निशमन विभाग की गाड़ियां तैनात की गई हैं. सभा स्थल पर 1000 लाउड स्पीकर लगाए गए हैं और जगह-जगह 25 बड़ी स्क्रीन भी होंगी. रैली स्थल तक पहुंचने के लिए 7 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. मनोज जारांगे ने कहा कि इस रैली पर आने वाला सारा खर्च इलाके के 123 गांवों के लोगों ने किया है.
यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभा स्थल पर कानून व्यवस्था बरकरार रहे, पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस रैली के लिए तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 6 डीवाईएसपी, 21 पुलिस निरीक्षक, 57 सहायक पुलिस निरीक्षक और पीएसआई, 1000 पुलिस कांस्टेबल, 200 यातायात शाखा कांस्टेबल, 'एसआरपीएफ' का एक दस्ता, 'बीडीडीएस' के चार दस्ते तैनात रहेंगे. इसके अलावा रैली क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए चार ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा. मनोज जरांगे पाटिल मराठा आंदोलन को हवा देने के लिए चर्चा में रहे हैं. वह मराठा समुदाय के सशक्तिकरण को लेकर आंदोलन चला रहे हैं. इससे पहले जालना में मराठा आंदोलन के दौरान हिंसा भड़की थी.