ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने बीजेपी पर मस्कुलर नेशनलिज्म बढ़ाने का लगाया आरोप, बघेल सरकार में नक्सलवाद घटने का किया दावा - Manish Tewari visit to Raipur

Manish Tiwari In Chhattisgarh कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे. रायपुर में मनीष तिवारी ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने मस्कुलर नेशनलिज्म और छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद का मुद्दा उठाया. उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद में कमी आई है. Manish Tewari visit to Raipur

congress leader manish tiwari in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ दौरे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 4:01 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले लगातार कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता लगातार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. इन दिनों प्रदेश में सभी पार्टी के स्टार प्रचारक छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने रायपुर में एक प्रेस वार्ता की. उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने भाजपा के मस्कुलर नेशनलिज्म के बारे में कई बातें कही.

मस्कुलर नेशनलिज्म को लेकर केन्द्र पर किया प्रहार: दरअसल, रायपुर के कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने मस्कुलर नेशनलिज्म Muscular Nationalism का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि, "पिछले साढ़े नौ सालों में एनडीए की भाजपा सरकार की ओर से मस्कुलर नेशनलिज्म शब्द का इस्तेमाल किया जाता रहा है. जब परिस्थितियां कठिन हो जाती है, तब भाजपा का मस्कुलर नेशनलिज्म कहीं दिखाई नहीं देता है. कतर में भारतीय नौसेना से सेवानृवित्त 8 अधिकारियों को मौत की सजा सुना दी गई. जिन नौसना अधिकारीयों को भारत ने कई बार सम्मान दिया था, वे अगस्त 2022 से कतर के हिरासत में थे, उन्हें मौत की सजा सुनाई गई. यह बात भारत सरकार की जानकारी में थी. हालांकि उनकी रिहाई के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. कतर जैसे छोटे से मुल्क ने भाजपा सरकार के मस्कुलर नेशनलिज्म की हवा निकाकर रख दी है."

भारत चीन सीमा विवाद पर मोदी सरकार को घेरा : इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, "अप्रैल 2020 से चीन भारत की सीमा में घुसा हुआ है. लद्दाख के पूर्व उच्च अधिकारी ने पेपर पर लिखकर ये बात कही थी कि, पूर्वी लद्दाख में कई 56 पेट्रोलिंग पॉइंट्स में अप्रैल 2020 से पहले भारत की सेना गश्त लगाया करते थे. आज इन 56 में से केवल 26 स्थानों पर भारत की सेना जा रहे हैं. इसका छत्तीसगढ़ विधानसभा से जुड़ा संदर्भ है कि विकास का काम तभी हो सकता है, जब प्रदेश में सुरक्षा का वातावरण अनुकूल हो."

कोई भी प्रदेश तभी विकास कर सकता है, जब वहां के कानून व्यवस्था दुरुस्त हो. इसलिए छत्तीसगढ़ के मतदातों से अपील करना चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को नक्सलियों ने चंद मिनटों में खत्म कर दिया .भाजपा की सरकार में बड़े बड़े नक्सली हमले होते थे, लेकिन पिछले 5 सालों में कांग्रेस की सरकार में स्थितियां सामान्य हुई हैं. नक्सलवाद की समस्या दोबारा न पनपे, इसलिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनना जरुरी है. - मनीष तिवारी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

छत्तीसगढ़ के पंडरिया में अमित शाह, कहा- भूपेश बघेल कांग्रेस के प्रीपेड सीएम
Mallikarjun Kharge In Abhanpur अभनपुर में मोदी पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- गाली देने और झूठ बोलने का कारखाना चला रहे प्रधानमंत्री
Chhattisgarh BJP Manifesto Released : छत्तीसगढ़ बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, जानिए मोदी की गारंटी, क्या कांग्रेस पर पड़ेगी भारी ?
  • वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री @ManishTewari जी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन, रायपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर मोदी सरकार की कमजोर विदेश नीति पर सवाल खड़े करते हुए, नक्सलवाद के खात्मे को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के प्रभावशाली कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। pic.twitter.com/YM2m0SaQMR

    — INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बघेल शासनकाल में नक्सल समस्या को कम करने में मिली सफलता: नक्सलवाद को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि, "जब छत्तीसगढ़ राज्य बना था, तब नक्सलवाद की समस्या 4 ब्लॉक तक सीमित थी. लेकिन भाजपा के शासनकाल में नक्सलवाद की समस्या 14 जिलों तक फैल गई. हालांकि बघेल की सरकार जब से छत्तीसगढ़ में बनी तब से नक्सवाद में कमी देखने को मिली. पिछले 5 सालों में नक्सली वारदातों में 52 फीसद से अधिक कमी आई है. नक्सल प्रभावित इलाकों में बंद पड़े 314 स्कूल खोल दिए गए हैं. राशन कार्ड युद्ध स्तर पर बनाये गए और पीडीएस की दुकानें खोली गई हैं. भूपेश बघेल के कार्यकाल में अब नक्सली केवल तीन जिलों में सिमट कर रह गए हैं."

बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले लगातार स्टार प्रचारक प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं. शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता छत्तीसगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने कतर की हिरासत में भारतीय नौ सेना को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. साथ ही मस्कुलर नेशनलिज्म को लेकर केन्द्र पर प्रहार किया. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि बघेल शासनकाल में नक्सली समस्या में कमी आई है. बता दें कि अब तक मनीष तीवारी के बयान पर बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले लगातार कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता लगातार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. इन दिनों प्रदेश में सभी पार्टी के स्टार प्रचारक छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने रायपुर में एक प्रेस वार्ता की. उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने भाजपा के मस्कुलर नेशनलिज्म के बारे में कई बातें कही.

मस्कुलर नेशनलिज्म को लेकर केन्द्र पर किया प्रहार: दरअसल, रायपुर के कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने मस्कुलर नेशनलिज्म Muscular Nationalism का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि, "पिछले साढ़े नौ सालों में एनडीए की भाजपा सरकार की ओर से मस्कुलर नेशनलिज्म शब्द का इस्तेमाल किया जाता रहा है. जब परिस्थितियां कठिन हो जाती है, तब भाजपा का मस्कुलर नेशनलिज्म कहीं दिखाई नहीं देता है. कतर में भारतीय नौसेना से सेवानृवित्त 8 अधिकारियों को मौत की सजा सुना दी गई. जिन नौसना अधिकारीयों को भारत ने कई बार सम्मान दिया था, वे अगस्त 2022 से कतर के हिरासत में थे, उन्हें मौत की सजा सुनाई गई. यह बात भारत सरकार की जानकारी में थी. हालांकि उनकी रिहाई के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. कतर जैसे छोटे से मुल्क ने भाजपा सरकार के मस्कुलर नेशनलिज्म की हवा निकाकर रख दी है."

भारत चीन सीमा विवाद पर मोदी सरकार को घेरा : इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, "अप्रैल 2020 से चीन भारत की सीमा में घुसा हुआ है. लद्दाख के पूर्व उच्च अधिकारी ने पेपर पर लिखकर ये बात कही थी कि, पूर्वी लद्दाख में कई 56 पेट्रोलिंग पॉइंट्स में अप्रैल 2020 से पहले भारत की सेना गश्त लगाया करते थे. आज इन 56 में से केवल 26 स्थानों पर भारत की सेना जा रहे हैं. इसका छत्तीसगढ़ विधानसभा से जुड़ा संदर्भ है कि विकास का काम तभी हो सकता है, जब प्रदेश में सुरक्षा का वातावरण अनुकूल हो."

कोई भी प्रदेश तभी विकास कर सकता है, जब वहां के कानून व्यवस्था दुरुस्त हो. इसलिए छत्तीसगढ़ के मतदातों से अपील करना चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को नक्सलियों ने चंद मिनटों में खत्म कर दिया .भाजपा की सरकार में बड़े बड़े नक्सली हमले होते थे, लेकिन पिछले 5 सालों में कांग्रेस की सरकार में स्थितियां सामान्य हुई हैं. नक्सलवाद की समस्या दोबारा न पनपे, इसलिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनना जरुरी है. - मनीष तिवारी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

छत्तीसगढ़ के पंडरिया में अमित शाह, कहा- भूपेश बघेल कांग्रेस के प्रीपेड सीएम
Mallikarjun Kharge In Abhanpur अभनपुर में मोदी पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- गाली देने और झूठ बोलने का कारखाना चला रहे प्रधानमंत्री
Chhattisgarh BJP Manifesto Released : छत्तीसगढ़ बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, जानिए मोदी की गारंटी, क्या कांग्रेस पर पड़ेगी भारी ?
  • वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री @ManishTewari जी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन, रायपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर मोदी सरकार की कमजोर विदेश नीति पर सवाल खड़े करते हुए, नक्सलवाद के खात्मे को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के प्रभावशाली कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। pic.twitter.com/YM2m0SaQMR

    — INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बघेल शासनकाल में नक्सल समस्या को कम करने में मिली सफलता: नक्सलवाद को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि, "जब छत्तीसगढ़ राज्य बना था, तब नक्सलवाद की समस्या 4 ब्लॉक तक सीमित थी. लेकिन भाजपा के शासनकाल में नक्सलवाद की समस्या 14 जिलों तक फैल गई. हालांकि बघेल की सरकार जब से छत्तीसगढ़ में बनी तब से नक्सवाद में कमी देखने को मिली. पिछले 5 सालों में नक्सली वारदातों में 52 फीसद से अधिक कमी आई है. नक्सल प्रभावित इलाकों में बंद पड़े 314 स्कूल खोल दिए गए हैं. राशन कार्ड युद्ध स्तर पर बनाये गए और पीडीएस की दुकानें खोली गई हैं. भूपेश बघेल के कार्यकाल में अब नक्सली केवल तीन जिलों में सिमट कर रह गए हैं."

बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले लगातार स्टार प्रचारक प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं. शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता छत्तीसगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने कतर की हिरासत में भारतीय नौ सेना को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. साथ ही मस्कुलर नेशनलिज्म को लेकर केन्द्र पर प्रहार किया. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि बघेल शासनकाल में नक्सली समस्या में कमी आई है. बता दें कि अब तक मनीष तीवारी के बयान पर बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.