नई दिल्लीः दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को एक बार फिर बुलाया है. सीबीआई ने सिसोदिया को 26 फरवरी को पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर बुलाया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह 26 फरवरी को सीबीआई दफ्तर जरूर जाएंगे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीबीआई से पूछताछ को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि आज ही सीबीआई से 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने को लेकर नोटिस मिला है. वह इसमें जरूर हिस्सा लेंगे.
बता दें, इससे पहले, सीबीआई ने सिसोदिया को 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था. इसकी जानकारी खुद सिसोदिया ने ट्वीट कर दी थी. उन्होंने कहा था कि सीबीआई ने उनसे पूछताछ के लिए 19 फरवरी को बुलाया है. वह पहले भी जांच में उनका सहयोग किया था और आगे भी करेंगे. लेकिन बाद में उन्होंने राज्य का बजट बनाने का हवाला देकर जाने से मना कर दिया था और कहा था कि वह 28 फरवरी के बाद किसी भी तारीख में पूछताछ के लिए उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बाद में यह भी कहा था कि अगर वह 19 फरवरी को पूछताछ में शामिल होते तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता था. सरकार एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट से मात खाने के बाद उसके साथ कुछ भी कर सकती है.
-
Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/8rgBSSbSZx
— Manish Sisodia (@msisodia) February 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/8rgBSSbSZx
— Manish Sisodia (@msisodia) February 20, 2023Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/8rgBSSbSZx
— Manish Sisodia (@msisodia) February 20, 2023
ये भी पढे़ंः Delhi Liquor Scam: CBI ने मनीष सिसोदिया को फिर किया तलब, 26 फरवरी को होना होगा हाजिर
14 जनवरी को सीबीआई पहुंची थी दफ्तरः बता दें, सीबीआई ने दिल्ली आबकारी घोटाले मामले को लेकर पिछले वर्ष 17 अगस्त को केस दर्ज किया था, उसमें मनीष सिसोदिया को आरोपी नंबर वन बनाया गया है. एफआईआर के बाद 19 अगस्त को सीबीआई की टीम सिसोदिया के सरकारी आवास पर पहुंची थी. उसके बाद से लगातार सीबीआई और ईडी जांच कर रही है. इसके बाद 14 जनवरी को भी सीबीआई सिसोदिया के दफ्तर पहुंची थी. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र और सीबीआई के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था. सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने नई आबकारी नीति के तहत पैसे लेकर कई प्राइवेट वेंडर्स को लाभ पहुंचाया है.
ये भी पढे़ंः Pre-term Delivery: LNJP अस्पताल ने बच्ची को मृत बताकर भेजा, घर पहुंचते ही चलने लगी सांस