इंफाल : मणिपुर के थौबल जिले में सोमवार शाम को तीन लोगों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई और पांच अन्य घायल हो गए. इसके बाद राज्य के पांच जिलों में फिर कर्फ्यू लागू कर दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि हमालवरों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि हमलावरों ने लिलोंग चिंगजाओ क्षेत्र में स्थानीय लोगों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद थौबल, इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, बिष्णुपुर जिलों में फिर कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक वीडियो बयान में आश्वासन दिया कि 'दोषियों का पता लगाया जाएगा. हम इस घटना को हल्के में नहीं लेते हैं. दोषियों को पकड़ने के लिए मणिपुर पुलिस को कार्रवाई में लगाया गया है. मैं लोगों से, विशेषकर लिलोंग के लोगों से अपील करता हूं कि वे किसी भी प्रकार की हिंसा का सहारा लेने से बचें. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम दोषियों के खिलाफ कानून के मुताबिक कड़ी कार्रवाई करेंगे. कृपया सरकार के साथ सहयोग करें.'