ETV Bharat / bharat

मणिपुर हमले के पीछे है क्या 'कोरकॉम' का हाथ - PLA

मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमले के पीछे उग्रवादियों की साझा साजिश हो सकती है. जुलाई 2011 में कई उग्रवादी संगठन 'कोरकॉम' के तहत एक साथ आए थे. 'ईटीवी भारत' के वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट.

मणिपुर में हमला
मणिपुर में हमला
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 9:19 PM IST

नई दिल्ली : असम राइफल्स के काफिले पर शनिवार को मणिपुर में घात लगाकर हमला किया गया जिसमें 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी समेत पांच जवान शहीद हो गए. हमले में कर्नल की पत्नी और छह साल के बेटे की भी मौत हो गई. इस हमले के पीछे खासतौर पर दो उग्रवादी संगठनों का हाथ हो सकता है. इनमें से एक प्रतिबंधित पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलीपक (PREPAK) है, जो हर साल 13 नवंबर को काला दिवस मनाता है.

ऐसा ये इसलिए करता है क्योंकि 12 नवंबर, 1978 को इसके कुछ शीर्ष नेताओं को अर्धसैनिक सीआरपीएफ और मणिपुर राज्य पुलिस के संयुक्त बल ने मार दिया था. दूसरा, उग्रवादी संगठन पीएलए है. मुख्य घाटी-आधारित उग्रवादी समूह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) भी इस क्षेत्र में काम करता है. माना जाता है कि पीएलए के म्यांमार सीमा से 20 किमी के भीतर चुराचांदपुर सीमा पर दो शिविर संचालित हैं. कैडरों और हथियारों के मामले में PREPAK मजबूत है. वहीं PLA उग्रवाद से त्रस्त राज्य में सबसे बड़े विद्रोही संगठनों में से एक है. ये सभी तथ्य मणिपुर घाटी स्थित विद्रोही संगठनों के संयुक्त अभियान की ओर इशारा करते हैं.

कर्नल त्रिपाठी की असम राइफल्स की टीम ने 12 नवंबर, 2021 को बेहियांग चौकी का दौरा किया था. वह वापस लौट रहे थे, जब निशाना बनाया गया. हमला गुरिल्ला शैली में हुआ जिसमें आईईडी का विस्फोट हुआ और उसके बाद स्वचालित हथियारों से फायरिंग हुई.

कोरकॉम में ये उग्रवादी संगठन
जुलाई 2011 में रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट (RPF), पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की राजनीतिक शाखा-PLA, यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (UNLF), पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलीपक (PREPAK), इसका प्रगतिशील गुट (PREPAK-Pro), कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (KCP), कांगले यावोल कन्ना लुप (KYKL) और यूनाइटेड पीपल्स पार्टी ऑफ कांगलीपाक (UPPK) ने मिलकर समन्वय समिति गठित की जिसे कोरकॉम नाम से जाना जाता है. हालांकि बाद में इसमें से यूनाइटेड पीपल्स पार्टी ऑफ कांगलीपाक को 'CorCom' से बाहर कर दिया गया.

2015 में पूर्वोत्तर के विभिन्न विद्रोही संगठन जिसमें एनएससीएन (के), उल्फा, नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) और कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (केएलओ), 'यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ़ वेस्टर्न साउथ-ईस्ट एशिया' (UNLFW) नामक छात्र संगठन के तहत एक साथ आए.

पढ़ें- मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला, CO समेत पांच जवान शहीद, परिवार के दो लोगों की भी मौत

यहां ये भी गौरतलब है कि मणिपुर और पूर्वोत्तर क्षेत्र के अधिकांश प्रमुख विद्रोही संगठनों का चीन से भी कनेक्शन है. चाहें हथियारों की आपूर्ति की बात हो या फिर हमला करके छिप जाने की गुरिल्ला शैली का प्रशिक्षण. ऐसे में जब भारत और चीन संबंधों के कठिन दौर से गुजर रहे हैं, म्यांमार भी 1 फरवरी के तख्तापलट के बाद अशांत समय से गुजर रहा है, ऐसे यह स्पष्ट है कि पूर्वोत्तर के संगठन अपनी घटती उपस्थिति को महसूस करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे.

पढ़ें- जानिए क्या है ये PLA, जिसे मणिपुर हमले का जिम्मेदार माना जा रहा है

नई दिल्ली : असम राइफल्स के काफिले पर शनिवार को मणिपुर में घात लगाकर हमला किया गया जिसमें 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी समेत पांच जवान शहीद हो गए. हमले में कर्नल की पत्नी और छह साल के बेटे की भी मौत हो गई. इस हमले के पीछे खासतौर पर दो उग्रवादी संगठनों का हाथ हो सकता है. इनमें से एक प्रतिबंधित पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलीपक (PREPAK) है, जो हर साल 13 नवंबर को काला दिवस मनाता है.

ऐसा ये इसलिए करता है क्योंकि 12 नवंबर, 1978 को इसके कुछ शीर्ष नेताओं को अर्धसैनिक सीआरपीएफ और मणिपुर राज्य पुलिस के संयुक्त बल ने मार दिया था. दूसरा, उग्रवादी संगठन पीएलए है. मुख्य घाटी-आधारित उग्रवादी समूह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) भी इस क्षेत्र में काम करता है. माना जाता है कि पीएलए के म्यांमार सीमा से 20 किमी के भीतर चुराचांदपुर सीमा पर दो शिविर संचालित हैं. कैडरों और हथियारों के मामले में PREPAK मजबूत है. वहीं PLA उग्रवाद से त्रस्त राज्य में सबसे बड़े विद्रोही संगठनों में से एक है. ये सभी तथ्य मणिपुर घाटी स्थित विद्रोही संगठनों के संयुक्त अभियान की ओर इशारा करते हैं.

कर्नल त्रिपाठी की असम राइफल्स की टीम ने 12 नवंबर, 2021 को बेहियांग चौकी का दौरा किया था. वह वापस लौट रहे थे, जब निशाना बनाया गया. हमला गुरिल्ला शैली में हुआ जिसमें आईईडी का विस्फोट हुआ और उसके बाद स्वचालित हथियारों से फायरिंग हुई.

कोरकॉम में ये उग्रवादी संगठन
जुलाई 2011 में रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट (RPF), पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की राजनीतिक शाखा-PLA, यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (UNLF), पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलीपक (PREPAK), इसका प्रगतिशील गुट (PREPAK-Pro), कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (KCP), कांगले यावोल कन्ना लुप (KYKL) और यूनाइटेड पीपल्स पार्टी ऑफ कांगलीपाक (UPPK) ने मिलकर समन्वय समिति गठित की जिसे कोरकॉम नाम से जाना जाता है. हालांकि बाद में इसमें से यूनाइटेड पीपल्स पार्टी ऑफ कांगलीपाक को 'CorCom' से बाहर कर दिया गया.

2015 में पूर्वोत्तर के विभिन्न विद्रोही संगठन जिसमें एनएससीएन (के), उल्फा, नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) और कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (केएलओ), 'यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ़ वेस्टर्न साउथ-ईस्ट एशिया' (UNLFW) नामक छात्र संगठन के तहत एक साथ आए.

पढ़ें- मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला, CO समेत पांच जवान शहीद, परिवार के दो लोगों की भी मौत

यहां ये भी गौरतलब है कि मणिपुर और पूर्वोत्तर क्षेत्र के अधिकांश प्रमुख विद्रोही संगठनों का चीन से भी कनेक्शन है. चाहें हथियारों की आपूर्ति की बात हो या फिर हमला करके छिप जाने की गुरिल्ला शैली का प्रशिक्षण. ऐसे में जब भारत और चीन संबंधों के कठिन दौर से गुजर रहे हैं, म्यांमार भी 1 फरवरी के तख्तापलट के बाद अशांत समय से गुजर रहा है, ऐसे यह स्पष्ट है कि पूर्वोत्तर के संगठन अपनी घटती उपस्थिति को महसूस करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे.

पढ़ें- जानिए क्या है ये PLA, जिसे मणिपुर हमले का जिम्मेदार माना जा रहा है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.