ETV Bharat / bharat

चुनाव में बढ़नी चाहिए महिलाओं की भागीदारी : मेनका गांधी - कृत्रिम उपकरणों के वितरण

सांसद मेनका गांधी सुलतानपुर में एक कृत्रिम उपकरणों के वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुलतानपुर पहुंची, जहां उन्होंने महिलाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़ाने की बात कही. उन्होंने कार्यक्रम में दिव्यांगों के साथ फोटो भी खिंचवाई.

मेनका गांधी
मेनका गांधी
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 3:05 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर की सांसद मेनका गांधी जिले में एक कृत्रिम उपकरणों के वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने सुलतानपुर के बाहुबली और पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू के क्षेत्र में महिलाओं को सशकत बनाने की बात कही. महिला सीट होने के सवाल पर सांसद मेनका गांधी ने कहा कि चुनाव में महिलाओं की भागीदारी बढ़नी चाहिए. पंचायत चुनाव में जीत के दावे करते हुए सांसद मेनका गांधी ने कहा कि अभी मुझे यहां सड़क बनवानी है. श्मशान घाट की संख्या बढ़ानी है. जिला परिषद की ताकत का सदुपयोग किया जाना है.

मेनका ने दिव्यांगों के साथ खिंचवाई फोटो

सुलतानपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित कृत्रिम उपकरणों के वितरण कार्यक्रम में मेनका गांधी दिव्यांगों के साथ नजर आई. उन्होंने दिव्यांग महिला पुरुषों के साथ फोटो खिंचवाई और उनमें आत्मविश्वास भरा. इस दौरान आर्थिक रूप से तंग लोगों को कृत्रिम दांत लगाने के लिए मेडिकल की टीम तैनात रही. साथ ही दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित की गई. सांसद मेनका गांधी ने बेसहारा लोगों को बैसाखी देकर सहारा देने का काम किया.

कृत्रिम उपकरणों के वितरण कार्यक्रम में शामिल हुईं मेनका गांधी

हम जीतेंगे चुनाव

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव अच्छा चलेगा और हमें उम्मीद है कि हम हर हाल में चुनाव को जीतेंगे. हमें और सड़के बनानी हैं और बारात घर बनवाने हैं. शमशान घाट बनाकर लोगों की समस्या दूर करनी है. जंगल बनाकर प्रकृति के साथ संतुलन बेहतर करना है.

पढ़ें - मुख्तार अंसारी की रानी सल्तनत धराशायी, योगी सरकार ने चलाया हथौड़ा

लोगों ने किया सांसद का अभिनंदन

ट्राई साइकिल के मिलने के बाद बहुत से दिव्यांग बेहद खुश नजर आए. इस दौरान उन्होंने आभार जताते हुए मेनका गांधी के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया. कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण अधिकारी समेत विभिन्न विभाग के सहयोगी अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे. भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मेनका गांधी का स्वागत अभिनंदन किया.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर की सांसद मेनका गांधी जिले में एक कृत्रिम उपकरणों के वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने सुलतानपुर के बाहुबली और पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू के क्षेत्र में महिलाओं को सशकत बनाने की बात कही. महिला सीट होने के सवाल पर सांसद मेनका गांधी ने कहा कि चुनाव में महिलाओं की भागीदारी बढ़नी चाहिए. पंचायत चुनाव में जीत के दावे करते हुए सांसद मेनका गांधी ने कहा कि अभी मुझे यहां सड़क बनवानी है. श्मशान घाट की संख्या बढ़ानी है. जिला परिषद की ताकत का सदुपयोग किया जाना है.

मेनका ने दिव्यांगों के साथ खिंचवाई फोटो

सुलतानपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित कृत्रिम उपकरणों के वितरण कार्यक्रम में मेनका गांधी दिव्यांगों के साथ नजर आई. उन्होंने दिव्यांग महिला पुरुषों के साथ फोटो खिंचवाई और उनमें आत्मविश्वास भरा. इस दौरान आर्थिक रूप से तंग लोगों को कृत्रिम दांत लगाने के लिए मेडिकल की टीम तैनात रही. साथ ही दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित की गई. सांसद मेनका गांधी ने बेसहारा लोगों को बैसाखी देकर सहारा देने का काम किया.

कृत्रिम उपकरणों के वितरण कार्यक्रम में शामिल हुईं मेनका गांधी

हम जीतेंगे चुनाव

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव अच्छा चलेगा और हमें उम्मीद है कि हम हर हाल में चुनाव को जीतेंगे. हमें और सड़के बनानी हैं और बारात घर बनवाने हैं. शमशान घाट बनाकर लोगों की समस्या दूर करनी है. जंगल बनाकर प्रकृति के साथ संतुलन बेहतर करना है.

पढ़ें - मुख्तार अंसारी की रानी सल्तनत धराशायी, योगी सरकार ने चलाया हथौड़ा

लोगों ने किया सांसद का अभिनंदन

ट्राई साइकिल के मिलने के बाद बहुत से दिव्यांग बेहद खुश नजर आए. इस दौरान उन्होंने आभार जताते हुए मेनका गांधी के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया. कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण अधिकारी समेत विभिन्न विभाग के सहयोगी अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे. भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मेनका गांधी का स्वागत अभिनंदन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.