ETV Bharat / bharat

मंदसौर में हुआ अश्लील डांस, मंत्री हरदीप डंग ने सीएमओ को निलंबित करने के दिए निर्देश - Mandsaur Indecent dance in Mahishasur Mardini fair

मध्य प्रदेश के मंदसौर के पशु मेले का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. शामगढ़ नगर परिषद द्वारा आयोजित महिषासुर मर्दिनी मेले में आर्केस्ट्रा के डांसरों को बुलाकर अश्लील डांस कराया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग थे, जो वीडियो वायरल होने के बाद बचाव की मुद्रा में नजर आ रहे हैं. डंग ने सीएमओ को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.

Obscene dance in Mandsaur
मंदसौर में हुआ अश्लील डांस
author img

By

Published : May 10, 2022, 7:10 PM IST

मंदसौर। शामगढ़ में प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले पशु मेले का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. नगर परिषद द्वारा आयोजित महिषासुर मर्दिनी मेले में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग थे. मुख्य आयोजन के दौरान मंच पर नगर परिषद द्वारा आर्केस्ट्रा के डांसरों को बुलाकर अश्लील डांस कराया गया, जो अब चर्चा में है. मामला उजागर होने के बाद मंत्री हरदीप सिंह डंग बचाव की मुद्रा में है, जिन्होंने पूरे मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए शामगढ़ नगर परिषद के सीएमओ को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री को पत्र भेजकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

  • शामगढ़ मेला मंच पर हुए आपत्तिजनक नृत्य प्रस्तुति के मामले में प्रमुख सचिव भोपाल एवं जिला कलेक्टर से चर्चा की है।
    इस मामले में शामगढ़ नगर परिषद सीएमओ को तत्काल निलंबित करने के निर्देश प्रदान किये हैं।

    — Hardeep Singh Dang (@HardeepDang226) May 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मेले में अश्लील डांस का वीडियो वायरल: शामगढ़ नगर परिषद द्वारा प्रतिवर्ष पशु मेले का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी इस आयोजन के दौरान महिषासुर मर्दिनी मेले में जो सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, उसमें आर्केस्ट्रा के दौरान अश्लील डांसर का भी कार्यक्रम शामिल हो गया. कार्यक्रम के दौरान एक युवती मंच पर अश्लील गाने पर डांस करती नजर आ रही है. स्टेज पर ही क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग का बड़ा पोट्रेट भी लगा है. वहीं आयोजन के दौरान क्षेत्र के लोग एवं पशु मेले के व्यापारी भी मौजूद हैं.

  • उज्जैन संभाग आयुक्त द्वारा सीएमओ नगर परिषद शामगढ़ का निलंबन आदेश जारी किया गया। pic.twitter.com/03a8s4iJGK

    — Hardeep Singh Dang (@HardeepDang226) May 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पंचायत सचिवों के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर दिग्विजय ने दी सफाई, बताई ये वजह

कैबिनेट मंत्री ने दिए कार्रवाई के आदेश: कार्यक्रम के दौरान मंत्री जी नहीं थे, लेकिन नगर परिषद के प्रतिनिधि एवं कार्यक्रम में महिलाएं भी मौजूद थी. जिनकी मौजूदगी में अश्लील गाने पर डांसरों द्वारा अश्लील डांस किया गया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही खुद मंत्री जी बचाव की मुद्रा में है, उन्होंने पूरे मामले को धार्मिक भावनाओं को भड़काने की साजिश बताते हुए संबंधित नगर परिषद के सीएमओ को निलंबित करने संबंधी निर्देश नगरी प्रशासन मंत्री को भेजे हैं. इसके अलावा उन्होंने मंदसौर कलेक्टर एवं नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव को भी इस आशय की कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.

मंदसौर। शामगढ़ में प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले पशु मेले का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. नगर परिषद द्वारा आयोजित महिषासुर मर्दिनी मेले में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग थे. मुख्य आयोजन के दौरान मंच पर नगर परिषद द्वारा आर्केस्ट्रा के डांसरों को बुलाकर अश्लील डांस कराया गया, जो अब चर्चा में है. मामला उजागर होने के बाद मंत्री हरदीप सिंह डंग बचाव की मुद्रा में है, जिन्होंने पूरे मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए शामगढ़ नगर परिषद के सीएमओ को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री को पत्र भेजकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

  • शामगढ़ मेला मंच पर हुए आपत्तिजनक नृत्य प्रस्तुति के मामले में प्रमुख सचिव भोपाल एवं जिला कलेक्टर से चर्चा की है।
    इस मामले में शामगढ़ नगर परिषद सीएमओ को तत्काल निलंबित करने के निर्देश प्रदान किये हैं।

    — Hardeep Singh Dang (@HardeepDang226) May 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मेले में अश्लील डांस का वीडियो वायरल: शामगढ़ नगर परिषद द्वारा प्रतिवर्ष पशु मेले का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी इस आयोजन के दौरान महिषासुर मर्दिनी मेले में जो सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, उसमें आर्केस्ट्रा के दौरान अश्लील डांसर का भी कार्यक्रम शामिल हो गया. कार्यक्रम के दौरान एक युवती मंच पर अश्लील गाने पर डांस करती नजर आ रही है. स्टेज पर ही क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग का बड़ा पोट्रेट भी लगा है. वहीं आयोजन के दौरान क्षेत्र के लोग एवं पशु मेले के व्यापारी भी मौजूद हैं.

  • उज्जैन संभाग आयुक्त द्वारा सीएमओ नगर परिषद शामगढ़ का निलंबन आदेश जारी किया गया। pic.twitter.com/03a8s4iJGK

    — Hardeep Singh Dang (@HardeepDang226) May 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पंचायत सचिवों के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर दिग्विजय ने दी सफाई, बताई ये वजह

कैबिनेट मंत्री ने दिए कार्रवाई के आदेश: कार्यक्रम के दौरान मंत्री जी नहीं थे, लेकिन नगर परिषद के प्रतिनिधि एवं कार्यक्रम में महिलाएं भी मौजूद थी. जिनकी मौजूदगी में अश्लील गाने पर डांसरों द्वारा अश्लील डांस किया गया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही खुद मंत्री जी बचाव की मुद्रा में है, उन्होंने पूरे मामले को धार्मिक भावनाओं को भड़काने की साजिश बताते हुए संबंधित नगर परिषद के सीएमओ को निलंबित करने संबंधी निर्देश नगरी प्रशासन मंत्री को भेजे हैं. इसके अलावा उन्होंने मंदसौर कलेक्टर एवं नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव को भी इस आशय की कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.