ETV Bharat / bharat

मोदी को 'राम', योगी को 'कृष्ण' बताने वाले कामरान की पिटाई, सामने आया वीडियो - Bareilly man thrashed

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक मुस्लिम शख्स को पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करनी महंगी पड़ गई. मोहल्ले के कुछ दबंगों ने कथित तौर पर शख्स की पिटाई कर दी. पिटाई के बाद दबंगों ने उसके घर पर पत्थर भी फेंका. इस घटना का वीडियो अब सामने आया है.

man-thrashed-for-calling-modi-ram
कामरान की पिटाई का मामला
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 9:02 AM IST

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने पर एक मुस्लिम शख्स की पिटाई करने का मामला सामने आया है. कामरान नाम के शख्स ने पीएम मोदी को राम और मुख्यमंत्री योगी को कृष्ण बताते हुए उनकी तारीफ की थी. बताया जा रहा है कि इससे नाराज मोहल्ले के दबंगों ने कुछ दिन पहले कामरान की पिटाई कर दी थी. इस घटना का वीडियो अब सामने आया है, जिसमें आरोपी उसके घर पर पत्थर फेंकते हुए दिख रहे हैं.

कामरान की पिटाई का वीडियो

यह घटना बारादरी थाना क्षेत्र के सैलानी इलाके की है. पिटाई में कामरान के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं और उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, कामरान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने हल्की धाराओं एफआईआर दर्ज कर किसी तरह से मामले को रफादफा करने की कोशिश की. इधर, कामरान ने बताया कि उसने चुनाव में भाजपा का समर्थन किया था.

उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम के अवतार हैं. वह इस देश को बहुत अच्छे से चला रहे हैं. लोगों को सब कुछ मिल रहा है. कामरान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कृष्ण का अवतार बताया था, जिससे मोहल्ले के कुछ कट्टरपंथी नाराज थे और उन्होंने उस पर जानलेवा हमला करने के साथ ही उसके घर पर पत्थर भी फेंके थे. हालांकि, इस घटना से पहले भी कामरान के साथ मारपीट की गई थी. ऐसे में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं व पुलिस से मदद की गुहार लगाई और आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

यह भी पढ़ें- कुशीनगर: बाबर की हत्या पर CM योगी ने जताया दुख, दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

वहीं, पुलिस की ओर से बताया गया कि पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है. बारादरी थाने के इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया था कि कामरान के भतीजे ने कुछ लोगों के साथ मिलकर कामरान की पिटाई कर दी थी. अब जो आरोप कामरान ने लगाए हैं उसकी तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर, जल्द ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने पर एक मुस्लिम शख्स की पिटाई करने का मामला सामने आया है. कामरान नाम के शख्स ने पीएम मोदी को राम और मुख्यमंत्री योगी को कृष्ण बताते हुए उनकी तारीफ की थी. बताया जा रहा है कि इससे नाराज मोहल्ले के दबंगों ने कुछ दिन पहले कामरान की पिटाई कर दी थी. इस घटना का वीडियो अब सामने आया है, जिसमें आरोपी उसके घर पर पत्थर फेंकते हुए दिख रहे हैं.

कामरान की पिटाई का वीडियो

यह घटना बारादरी थाना क्षेत्र के सैलानी इलाके की है. पिटाई में कामरान के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं और उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, कामरान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने हल्की धाराओं एफआईआर दर्ज कर किसी तरह से मामले को रफादफा करने की कोशिश की. इधर, कामरान ने बताया कि उसने चुनाव में भाजपा का समर्थन किया था.

उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम के अवतार हैं. वह इस देश को बहुत अच्छे से चला रहे हैं. लोगों को सब कुछ मिल रहा है. कामरान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कृष्ण का अवतार बताया था, जिससे मोहल्ले के कुछ कट्टरपंथी नाराज थे और उन्होंने उस पर जानलेवा हमला करने के साथ ही उसके घर पर पत्थर भी फेंके थे. हालांकि, इस घटना से पहले भी कामरान के साथ मारपीट की गई थी. ऐसे में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं व पुलिस से मदद की गुहार लगाई और आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

यह भी पढ़ें- कुशीनगर: बाबर की हत्या पर CM योगी ने जताया दुख, दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

वहीं, पुलिस की ओर से बताया गया कि पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है. बारादरी थाने के इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया था कि कामरान के भतीजे ने कुछ लोगों के साथ मिलकर कामरान की पिटाई कर दी थी. अब जो आरोप कामरान ने लगाए हैं उसकी तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर, जल्द ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.