ETV Bharat / bharat

Watch: सिगरेट पीते समय बाइक में भर रहा था पेट्रोल, आग लगने से 90 फीसदी झुलसा - असम आग खबर

man severely burnt : असम में बाइक में पेट्रोल डालते समय सिगरेट पीना एक शख्स को महंगा पड़ गया है. वह करीब 90 फीसदी झुलस गया है, जिसका इलाज चल रहा है. filling fuel in bike lighting a cigarette.

man severely burnt in Charaideo
आग लगने से 90 फीसदी झुलसा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 2, 2024, 3:36 PM IST

Updated : Jan 2, 2024, 3:45 PM IST

देखिए वीडियो

मोरान: पूरी दुनिया नए साल का जश्न मनाने में व्यस्त थी. लेकिन एक शख्स हादसे का शिकार हो गया. वह बुरी तरह से झुलस गया. हादसा किस वजह से हुआ ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे. वह सिगरेट पीते समय बाइक में पेट्रोल भर रहा था, इसी दौरान आग लग गई.

घटना असम के चराइदेव जिले के मथुरापुर टी एस्टेट की बताई जा रही है. नए साल के जश्न के बीच रात में यह खौफनाक हादसा हुआ. भीषण आग में गार्डन के सहायक प्रबंधक पंकज त्रिपाठी झुलस गए. बताया जा रहा है कि चाय बागान के सहायक प्रबंधक पंकज त्रिपाठी अपनी बाइक में पेट्रोल भरते समय झुलस गए. दरअसल त्रिपाठी अपनी बाइक में अकेले ही अपने परिसर में रखा पेट्रोल भर रहे थे.

पता चला है कि आग उस समय लगी जब त्रिपाठी बाइक में पेट्रोल भरते समय सिगरेट पी रहे थे. आग में पंकज त्रिपाठी करीब 90 फीसदी झुलस गए. जैसे ही आग ने उनके शरीर को अपनी चपेट में ले लिया, त्रिपाठी आग बुझाने की कोशिश में घर के अंदर भागे. हालांकि आग की तीव्रता कथित तौर पर बहुत अधिक थी और इससे वह गंभीर रूप से झुलस गए. इसके अलावा, अफरा-तफरी के दौरान कई घरेलू सामान भी आग की चपेट में आ गए.

त्रिपाठी को सोनारी सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन बेहतर इलाज के लिए डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया. उधर, आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां त्रिपाठी के स्टाफ क्वार्टर में पहुंचीं, लेकिन कई कीमती सामान और मोटरसाइकिल पहले ही जल चुकी थी. इस घटना से मथुरापुर चाय बागान में रात भर अफरातफरी का माहौल बना रहा.

ये भी पढ़ें

आंध्र प्रदेश में दवा कंपनी में आग लगने से चार कर्मचारियों की मौत, एक झुलसा

देखिए वीडियो

मोरान: पूरी दुनिया नए साल का जश्न मनाने में व्यस्त थी. लेकिन एक शख्स हादसे का शिकार हो गया. वह बुरी तरह से झुलस गया. हादसा किस वजह से हुआ ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे. वह सिगरेट पीते समय बाइक में पेट्रोल भर रहा था, इसी दौरान आग लग गई.

घटना असम के चराइदेव जिले के मथुरापुर टी एस्टेट की बताई जा रही है. नए साल के जश्न के बीच रात में यह खौफनाक हादसा हुआ. भीषण आग में गार्डन के सहायक प्रबंधक पंकज त्रिपाठी झुलस गए. बताया जा रहा है कि चाय बागान के सहायक प्रबंधक पंकज त्रिपाठी अपनी बाइक में पेट्रोल भरते समय झुलस गए. दरअसल त्रिपाठी अपनी बाइक में अकेले ही अपने परिसर में रखा पेट्रोल भर रहे थे.

पता चला है कि आग उस समय लगी जब त्रिपाठी बाइक में पेट्रोल भरते समय सिगरेट पी रहे थे. आग में पंकज त्रिपाठी करीब 90 फीसदी झुलस गए. जैसे ही आग ने उनके शरीर को अपनी चपेट में ले लिया, त्रिपाठी आग बुझाने की कोशिश में घर के अंदर भागे. हालांकि आग की तीव्रता कथित तौर पर बहुत अधिक थी और इससे वह गंभीर रूप से झुलस गए. इसके अलावा, अफरा-तफरी के दौरान कई घरेलू सामान भी आग की चपेट में आ गए.

त्रिपाठी को सोनारी सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन बेहतर इलाज के लिए डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया. उधर, आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां त्रिपाठी के स्टाफ क्वार्टर में पहुंचीं, लेकिन कई कीमती सामान और मोटरसाइकिल पहले ही जल चुकी थी. इस घटना से मथुरापुर चाय बागान में रात भर अफरातफरी का माहौल बना रहा.

ये भी पढ़ें

आंध्र प्रदेश में दवा कंपनी में आग लगने से चार कर्मचारियों की मौत, एक झुलसा

Last Updated : Jan 2, 2024, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.