ETV Bharat / bharat

सांप काे सांस देकर युवक ने बचाई जान - Video of giving oxygen to cobra goes viral

ओडिशा राज्य के मलकानगिरी जिले के नुआगुड़ा शाही में सांप हेल्पलाइन संगठन (snake helpline) के एक सदस्य की समय पर प्रतिक्रिया ने एक कोबरा की जान बचाई है. स्नेक हेल्पलाइन के सदस्य स्नेहाशीष नायक ने सांप को मुंह से ऑक्सीजन दिया (Oxygen to snake through pipe) है. जिससे सांप की जान बच पाई है. (Snake rescued in Malkangiri Odisha)

सांप
सांप
author img

By

Published : May 28, 2021, 11:05 PM IST

मलकानगिरि / सुकमा : ओडिशा से एक कोबरा की जान बचाने का वीडियो सामने आया है. (Video of giving oxygen to cobra goes viral). आपने इंसान की जान बचाने के लिए मुंह से सांस देने के कई वीडियो देखे होंगे लेकिन सांप काे सांस देकर बचाने का किस्सा नहीं सुना हाेगा.

ओडिशा के मलकानगिरी नुआगुड़ा शाही में ऐसा ही मामला सामने आया है. अंतर सिर्फ इतना था कि यहां एक वन्य जीव प्रेमी ने कोबरा सांप को पाइप के जरिए मुंह से सांस दिया और इसके जरिए कोबरा की जान बच गई. (Cobra life saving video)

क्या है पूरा माजरा

सुकमा जिले की सीमा से लगे ओडिशा राज्य के मलकानगिरी जिले के नुआगुड़ा शाही में सांप हेल्पलाइन संगठन के एक सदस्य की समय पर प्रतिक्रिया ने एक कोबरा की जान बचाई है. नुआगुड़ा शाही में एक व्यक्ति ने अपने घर में सांप देखा और हेल्पलाइन को सूचना दी.

सांप काे सांस देकर युवक ने बचाई जान

स्नेक हेल्पलाइन के सदस्य स्नेहाशीष नायक (Snehasish Nayak member of the snake helpline) और उनकी टीम मौके पर पहुंची. घर की दीवार पर चार फीट का कोबरा मिला. उन्होंने कोबरा को बचाया लेकिन कोबरा बेहोश हो गया. उसे जगाने का प्रयास विफल हो गया. जिसके बाद नायक ने पाइप की मदद से कोबरा के मुंह में ऑक्सीजन दी है.

सांस के बाद जागा सांप

पाइप से ऑक्सीजन देने के कुछ देर बाद सांप हिलने लगा. टीम के सदस्यों ने सांप को पीने के लिए कुछ पानी दिया. सांप के ठीक होने पर उसे जंगल में छोड़ दिया गया.

इसे भी पढ़ें : जिंदा सांप को पकड़कर हाथों से पानी पिलाता है यह शख्स, देखें वीडियो

इंसान और कोबरा के बीच के इस खूबसूरत लम्हे को लोगों ने वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया. अब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों ने स्नेहासिस और उनकी टीम के प्रयास की सराहना की है.

मलकानगिरि / सुकमा : ओडिशा से एक कोबरा की जान बचाने का वीडियो सामने आया है. (Video of giving oxygen to cobra goes viral). आपने इंसान की जान बचाने के लिए मुंह से सांस देने के कई वीडियो देखे होंगे लेकिन सांप काे सांस देकर बचाने का किस्सा नहीं सुना हाेगा.

ओडिशा के मलकानगिरी नुआगुड़ा शाही में ऐसा ही मामला सामने आया है. अंतर सिर्फ इतना था कि यहां एक वन्य जीव प्रेमी ने कोबरा सांप को पाइप के जरिए मुंह से सांस दिया और इसके जरिए कोबरा की जान बच गई. (Cobra life saving video)

क्या है पूरा माजरा

सुकमा जिले की सीमा से लगे ओडिशा राज्य के मलकानगिरी जिले के नुआगुड़ा शाही में सांप हेल्पलाइन संगठन के एक सदस्य की समय पर प्रतिक्रिया ने एक कोबरा की जान बचाई है. नुआगुड़ा शाही में एक व्यक्ति ने अपने घर में सांप देखा और हेल्पलाइन को सूचना दी.

सांप काे सांस देकर युवक ने बचाई जान

स्नेक हेल्पलाइन के सदस्य स्नेहाशीष नायक (Snehasish Nayak member of the snake helpline) और उनकी टीम मौके पर पहुंची. घर की दीवार पर चार फीट का कोबरा मिला. उन्होंने कोबरा को बचाया लेकिन कोबरा बेहोश हो गया. उसे जगाने का प्रयास विफल हो गया. जिसके बाद नायक ने पाइप की मदद से कोबरा के मुंह में ऑक्सीजन दी है.

सांस के बाद जागा सांप

पाइप से ऑक्सीजन देने के कुछ देर बाद सांप हिलने लगा. टीम के सदस्यों ने सांप को पीने के लिए कुछ पानी दिया. सांप के ठीक होने पर उसे जंगल में छोड़ दिया गया.

इसे भी पढ़ें : जिंदा सांप को पकड़कर हाथों से पानी पिलाता है यह शख्स, देखें वीडियो

इंसान और कोबरा के बीच के इस खूबसूरत लम्हे को लोगों ने वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया. अब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों ने स्नेहासिस और उनकी टीम के प्रयास की सराहना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.