खेड़ा: गुजरात के खेड़ा जिले में एक किशोरी की हत्या करने के आरोप में 46 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक राजू पटेल नामक आरोपी ने अपनी भतीजी की दोस्त से कहा था कि वह उसके प्रति आकर्षित है जिसके बाद किशोरी ने उससे बात करना बंद कर दिया था. अधिकारी ने बताया कि इससे राजू किशोरी से नाराज हो गया.
खेड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश गढ़िया ने बताया कि बुधवार शाम पटेल ने त्राज गांव में 16 वर्षीय किशोरी पर पेपर कटर से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'किशोरी एक और लड़की के साथ घर लौट रही थी और कोल्ड ड्रिंक खरीदने के लिए ठहरी. पटेल ने उस पर पेपर कटर से हमला कर दिया और उसका गला काट और उसकी कलाई काटने के बाद वहां से भाग निकला. इससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई.'
यह भी पढ़ें- तेलंगाना के केशवपट्टनम में पत्नी की चाकू से गला काटकर हत्या
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी राजू पटेल को गुरुवार सुबह पकड़ लिया गया. राजू तलाकशुदा है और गांव में अपनी मां और बड़े भाई के साथ रहता है. एसपी ने बताया कि किशोरी जब राजू की भतीजी से मिलने के लिए जाया करती थी तब उससे बात किया करती थी और उसकी हरकतों के कारण ही किशोरी ने राजू के घर जाना छोड़ दिया था.