पिंपरी-चिंचवाड़: हाल ही में महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवाड़ में एक व्यक्ति को 300 करोड़ रुपये के बिटकॉइन के लिए धमकाने और अपहरण करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस ने एक कांस्टेबल समेत 7 अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिलीप ने प्रदीप काशीनाथ काटे और आठ व्यक्तियों के साथ मिलकर विनय नामक शख्स का अपहरण किया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 14 जनवरी को विनय नाम के शख्स को अगवा कर अलीबाग में रखा था. लेकिन जब उन्हें पता चला कि वे पुलिस के निशाने पर हैं तो उन्होंने विनय को छोड़ दिया. जांच में पता चला है कि विनय का अपहरण 300 करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरंसी के लिए किया गया था.
आरोपियों में से एक दिलीप खंडारे पिंपरी पुलिस कमिश्नरेट में कार्यरत है. वह पहले पुणे पुलिस बल में साइबर अपराध शाखा में है. वहीं मामले के मुख्य आरोपियों में दिलीप तुकाराम खंडारे, सुनील राम शिंदे, वसंत श्याम चव्हाण, फ्रांसिस टिमोथी डिसूजा, मयूर महेंद्र शिर्के, प्रदीप काशीनाथ कटे, संजय उर्फ निकी राजेश बंसल और शिरीष चंद्रकांत खोत हैं शामिल हैं.