ETV Bharat / bharat

6 साल के बच्चे को युवक ने मारी लात, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज - बच्चे को युवक ने मारी लात

केरल (Kerala) के कन्नूर (Kannur) में एक बेह अमानवीय मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने एक बच्चे (Man Kicks 6-Year Old Boy) को सिर्फ इसलिए लात मारी क्योंकि बच्चा उसकी कार के ऊपर झुका हुआ था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

6 साल के बच्चे को युवक ने मारी लात
6 साल के बच्चे को युवक ने मारी लात
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 3:59 PM IST

कन्नूर (केरल): थालास्सेरी पुलिस ने जिले में एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने एक 6 वर्षीय बच्चे को सिर्फ इस लिए लात मारी क्योंकि वह बच्चा उसकी कार से सहारा लेकर खड़ा (Man Kicks 6-Year Old Boy) हुआ था. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने हमले के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद मामला दर्ज किया है. घटना गुरुवार रात थालास्सेरी में हुई. राजस्थान का रहने वाला बच्चा, जो अपने परिवार के साथ थालास्सेरी में आया था, हमले में घायल हो गया.

6 साल के बच्चे को युवक ने मारी लात

बच्चा थालास्सेरी में एक संकरी सड़क पर खड़ी कार से सहारा लेकर खड़ा हो गया. जब थालास्सेरी के पोन्नमपलम का मूल निवासी कार मालिक मुहम्मद शिनाद कार के पास आया, तो उसने बच्चे को अपनी कार के सहारे खड़ा हुआ देखा और गुस्से में आग बबूला होकर बच्चे को पीछे से जोरदार लात मार दी. बच्चे को युवक ने इतनी जोर लात मारी कि वह नीचे गिर गया. घटना को देख लोग मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़कर उससे इस बारे में पूछने लगे.

हालांकि आरोपी युवक मौके से भागने में सफल हो गया. इस हमले के सीसीटीवी विडियो की तब व्यापक रूप से जांच की गई और वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी मुहम्मद शिनाद की कार को अपने कब्जे में ले लिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने पहले उसे हिरासत में लिया और जाने दिया. लेकिन जब मामला मीडिया के सामने आ गया तो पुलिस ने उसे फिर से बुलाया और उसकी गिरफ्तारी दर्ज की.

बाल अधिकार आयोग ने पुलिस को शिनाद के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेने का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है. मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कहा कि इस अमानवीय कृत्य के लिए शिनाद के खिलाफ सभी कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि 'कन्नूर की घटना से मैं स्तब्ध हूं. दुकानों से दया कोई नहीं खरीद सकता. कार के ऊपर झुके बच्चे को एक युवक द्वारा लात मारना बेहद क्रूर कृत्य है.

पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण को लेकर SC में सुनवाई, एनएचआरसी ने मुख्य सचिवों को किया तलब

मंत्री ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कहा कि इस तरह के अमानवीय कृत्यों को कभी भी दोहराया नहीं जाना चाहिए. स्वास्थ्य और समाज कल्याण मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग बच्चे और उसके परिवार के लिए कानूनी मदद सहित सभी तरह की मदद करेगा.

मंत्री ने कहा कि हमले में बच्चे को चोटें आई हैं और बच्चे का उचित इलाज सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 'वह गरीब परिवार रोजी-रोटी की तलाश में यहां आया है. सरकार उनके साथ खड़ी रहेगी.'

कन्नूर (केरल): थालास्सेरी पुलिस ने जिले में एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने एक 6 वर्षीय बच्चे को सिर्फ इस लिए लात मारी क्योंकि वह बच्चा उसकी कार से सहारा लेकर खड़ा (Man Kicks 6-Year Old Boy) हुआ था. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने हमले के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद मामला दर्ज किया है. घटना गुरुवार रात थालास्सेरी में हुई. राजस्थान का रहने वाला बच्चा, जो अपने परिवार के साथ थालास्सेरी में आया था, हमले में घायल हो गया.

6 साल के बच्चे को युवक ने मारी लात

बच्चा थालास्सेरी में एक संकरी सड़क पर खड़ी कार से सहारा लेकर खड़ा हो गया. जब थालास्सेरी के पोन्नमपलम का मूल निवासी कार मालिक मुहम्मद शिनाद कार के पास आया, तो उसने बच्चे को अपनी कार के सहारे खड़ा हुआ देखा और गुस्से में आग बबूला होकर बच्चे को पीछे से जोरदार लात मार दी. बच्चे को युवक ने इतनी जोर लात मारी कि वह नीचे गिर गया. घटना को देख लोग मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़कर उससे इस बारे में पूछने लगे.

हालांकि आरोपी युवक मौके से भागने में सफल हो गया. इस हमले के सीसीटीवी विडियो की तब व्यापक रूप से जांच की गई और वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी मुहम्मद शिनाद की कार को अपने कब्जे में ले लिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने पहले उसे हिरासत में लिया और जाने दिया. लेकिन जब मामला मीडिया के सामने आ गया तो पुलिस ने उसे फिर से बुलाया और उसकी गिरफ्तारी दर्ज की.

बाल अधिकार आयोग ने पुलिस को शिनाद के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेने का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है. मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कहा कि इस अमानवीय कृत्य के लिए शिनाद के खिलाफ सभी कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि 'कन्नूर की घटना से मैं स्तब्ध हूं. दुकानों से दया कोई नहीं खरीद सकता. कार के ऊपर झुके बच्चे को एक युवक द्वारा लात मारना बेहद क्रूर कृत्य है.

पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण को लेकर SC में सुनवाई, एनएचआरसी ने मुख्य सचिवों को किया तलब

मंत्री ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कहा कि इस तरह के अमानवीय कृत्यों को कभी भी दोहराया नहीं जाना चाहिए. स्वास्थ्य और समाज कल्याण मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग बच्चे और उसके परिवार के लिए कानूनी मदद सहित सभी तरह की मदद करेगा.

मंत्री ने कहा कि हमले में बच्चे को चोटें आई हैं और बच्चे का उचित इलाज सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 'वह गरीब परिवार रोजी-रोटी की तलाश में यहां आया है. सरकार उनके साथ खड़ी रहेगी.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.