ETV Bharat / bharat

जोधपुर: खुली जेल में बंद कैदी अपनी बेटी का बलात्कार करने के बाद फरार

राजस्थान के जोधपुर में एक खुली जेल (ओपन-एयर जेल) में उम्र कैद की सजा काट रहा आरोपी कथित तौर पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार करने के बाद जेल से फरार हो गया. पुलिस मामला दर्ज जांच कर रही है.

Rajasthan Police
राजस्थान पुलिस
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 4:27 AM IST

जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में एक खुली जेल (ओपन-एयर जेल) परिसर में आजीवन कारावास की सजा काट रहा हत्या का दोषी कथित तौर पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार करने के बाद जेल से फरार हो गया.

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि कैदी की पत्नी ने उसे छोड़ दिया था जिसके बाद वह अपनी नाबालिग बेटी को जेल में अपने साथ रखता था और कथित तौर पर उसका बलात्कार करने के बाद वह जेल से भाग गया. इस जघन्य अपराध की जानकारी तब सामने आई जब बेटी ने अपनी मां को यह बात बताई और उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई.

इस घटना के बाद राजस्थान में खुली जेल की प्रगतिशील अवधारणा पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. पुलिस ने बताया कि जब कैदी को पता चला कि उसकी पत्नी शिकायत दर्ज कराने वाली है तो वह बुधवार को खुली जेल से भाग निकला.

ये भी पढ़ें - BSF का जवान निकला हथियार तस्करों का किंगपिन, जानिए झारखंड ATS को कैसे मिली बड़ी सफलता

पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम और जेल से फरार होने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

(पीटीआई-भाषा)

जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में एक खुली जेल (ओपन-एयर जेल) परिसर में आजीवन कारावास की सजा काट रहा हत्या का दोषी कथित तौर पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार करने के बाद जेल से फरार हो गया.

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि कैदी की पत्नी ने उसे छोड़ दिया था जिसके बाद वह अपनी नाबालिग बेटी को जेल में अपने साथ रखता था और कथित तौर पर उसका बलात्कार करने के बाद वह जेल से भाग गया. इस जघन्य अपराध की जानकारी तब सामने आई जब बेटी ने अपनी मां को यह बात बताई और उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई.

इस घटना के बाद राजस्थान में खुली जेल की प्रगतिशील अवधारणा पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. पुलिस ने बताया कि जब कैदी को पता चला कि उसकी पत्नी शिकायत दर्ज कराने वाली है तो वह बुधवार को खुली जेल से भाग निकला.

ये भी पढ़ें - BSF का जवान निकला हथियार तस्करों का किंगपिन, जानिए झारखंड ATS को कैसे मिली बड़ी सफलता

पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम और जेल से फरार होने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.