शोपियां : जिले के शोपियां में नाकाबंदी के दौरान सुरक्षा बलों ने हथियारों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार बरामद होने का दावा किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के दरगर जैनपुरा इलाके में नाकेबंदी के दौरान यह गिरफ्तारी हुई. युवक की पहचान मुलदेरा शोपियां निवासी नजीर अहमद डार पुत्र बिलाल अहमद डार के रूप में हुई है.
पढ़ें: शोपियां मुठभेड़: आतंकी फरार, सुरक्षा बलों ने रोका सर्च ऑपरेशन
सूत्रों ने आगे कहा कि नाकाबंदी संयुक्त रूप से सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा की गई थी. जिसमें सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ की 178 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस शामिल थे. सूत्रों से पता चला है कि एक टाटा मोबाइल वाहन नं. jk013-g-6606 को रोका गया. तलाशी के दौरान इस वाहन के चालक से एक एके 47 राइफल, एक मैगजीन और 10 राउंड कारतूस बरामद की गई. पुलिस ने इस संबंध में आगे की जांच शुरू कर दी है.