ठाणे : पुलिस ने पड़ोसी पालघर जिले के नालासोपारा से एक महिला की आवाज में फोन कर कई दुकानदारों को ठगने के आरोप में 44 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने आरोपी मनीष शशिकांत आंबेकर और उसके साथी एंथनी थायप्पा (37) को गिरफ्तार किया है.
पुलिस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डीसीपी (अपराध) सुरेश मेंगड़े ( Suresh Mengde) ने कहा कि आंबेकर खुद काे महिला डॉक्टर के रूप में पेश करता था और दवा की दुकानों से दवा और ज्वैलर्स से सोने की चूड़ियां मंगवाता था.
आरोपी दुकानदाराें से महिला की आवाज में फाेन कर कहता था कि वह अपनी दुकान से किसी काे दवा या चूड़ियां जाे उसे खरीदनी हाेती थी वह भेज दें लेकिन जब दुकान से कोई निर्धारित स्थान पर पहुंचता था तो आरोपी उस व्यक्ति के पास यह कहकर पहुंचता था कि महिला डॉक्टर ने उसे भेजा है.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह फिर उस व्यक्ति को 2,000 रुपये का नकली नोट सौंप देता और दुकानदार के भेजे व्यक्ति से बाकी रकम मिलने के बाद वह मौके से फरार हो जाता था. पुलिस को नवी मुंबई इलाके से ऐसी कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद उन्होंने जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने अलीबाग, पेन (रायगढ़ जिले में), वाशी (नवी मुंबई) और गुजरात में भी इसी तरह के अपराध किए थे, उन्होंने कहा कि विभिन्न पुलिस स्टेशनों में उनके खिलाफ कुल 20 अपराध दर्ज किए गए थे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी दोनों के पास से एक कार और अन्य सामान बरामद किए हैं. इसकी कुल कीमत पांच लाख रुपये आंकी गई है.
पढ़ें : ईएमआई के नाम पर ठगी का खेल, कंपनी हैरान, ग्राहक परेशान