बहराइच : दहेज में बुलेट और एक लाख रुपये न मिलने पर एक शख्स ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक (Triple talaq given on phone) दे दिया. पीड़िता ने थाने में इसकी तहरीर दी है. पुलिस इस मामले में चुप्पी साधे हुए है. वहीं. आरोपी की ओर से पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
मोतीपुर के दौलतपुर गांव की जेबा परवीन की शादी वर्ष 2018 में मोतीपुर के जगतापुर निवासी अख्तर अली के साथ हुई थी. पीड़िता का आरोप है कि उसके पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से काफी सामान दिया.
आरोप है कि शादी के बाद से एक लाख की नकदी व बुलेट की मांग की जाने लगी. उसे कमरे में बंद कर मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा. इसके बाद जब पीड़िता नानी के घर पर थी तो पति ने उसे फोनकर तीन तलाक दे दिया. आरोप है कि पुलिस इस मामले में चुप्पी साधे है.
पीड़िता की मां शमीमन ने बताया की उनका दामाद गोण्डा मे टेंट का काम करता है. लड़की घर पर थी, बहुत बीमार थी तो नानी उसको अपने साथ घर ले आई. इसके बाद दामाद का फोन आया और उसे तीन तलाक दे दिया.
शुक्रवार को पीड़िता ने एसपी कार्यालय में भी शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की. थानाध्यक्ष बृजानंद सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में नहीं है, अगर पीड़िता की तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज कर उसे इंसाफ दिलाया जाएगा.
पढ़ेंः दिन में छह बार नहाने, लैपटॉप को सर्फ से धोने वाली महिला का पति तलाक के लिए पहुंचा थाने