ETV Bharat / bharat

किडनी बिकाऊ है: पत्नी से प्रताड़ित शख्स बैनर लेकर सड़क पर उतरा, आत्मदाह की दी धमकी, राष्ट्रपति से लेकर पीएम और सीएम को दिया न्योता - फरीदाबाद में अनोखा प्रदर्शन

मंगलवार को बिहार के रहने वाले संजीव नाम के शख्स ने फरीदाबाद में अनोखा प्रदर्शन किया. संजीव का आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. जिसकी वजह से वो किडनी बेचने के मजबूर है.

man protest in faridabad
man protest in faridabad
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 6:33 PM IST

Updated : Feb 28, 2023, 7:13 PM IST

किडनी बिकाऊ है का पोस्टर लेकर सड़कों पर घूम रहा पटना का शख्स

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद शहर की सड़कों पर एक शख्स एक बैनर लेकर घूम रहा है. जिसपर 'किडनी बिकाऊ है' और 'आमरण अनशन आत्मदाह समारोह 21 मार्च' लिखा हुआ है. उस पर कुछ तस्वीरें, फोन नंबर से लेकर पता तक लिखा हुआ है. शहर की व्यस्त सड़क पर कुछ लोग रुकते हैं और पोस्टर पढ़कर आगे निकल जाते हैं तो इक्का दुक्का लोग इस शख्स का दुखड़ा भी सुन लेते हैं. फरीदाबाद में पोस्टर लेकर घूमने वाले शख्स का नाम संजीव है जो बिहार के पटना का रहने वाला है. संजीव के मुताबिक पत्नी और ससुराल पक्ष ने उसे ये सब करने पर मजबूर किया है.

माजरा क्या है?- ईटीवी भारत ने भी संजीव से बातचीत की और जाना कि आखिर संजीव ये क्या कर रहे हैं और क्यों कर रहे हैं. संजीव का आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे परेशान कर रहे हैं. इसमें उसकी पत्नी से लेकर, सास, ससुर और साला भी शामिल है. संजीव ने बताया कि उसकी पत्नी उसपर तलाक लेने का दबाव बना रही है. साथ ही वो दस लाख रुपये की मांग कर रही है. संजीव के मुताबिक उसका प्रिंटिंग प्रेस का काम है. उसके पास इतना पैसा नहीं है कि वो दस लाख रुपये दे सके. इसलिए दस लाख रुपये की मांग पूरा करने के लिए संजीव अगल अलग राज्यों में जाकर अपनी किडनी बेचने का विज्ञापन कर रहे हैं. ताकि वो अपनी पत्नी को दस लाख रुपये देकर तलाक ले सके और उसका ससुराल पक्ष उसे या उसके परिजनों को परेशान ना करें.

man protest in faridabad
बिहार के शख्स ने फरीदाबाद में प्रदर्शन किया.

तलाक नहीं लेना चाहता लेकिन...- संजीव के मुताबिक पत्नी और ससुराल की ओर से उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज है और वो फिलहाल जमानत पर है. मामला 6 साल से चल रहा है और अब पत्नी तलाक के साथ 10 लाख रुपये की डिमांड कर रही है. संजीव के मुताबिक वो तलाक नहीं लेना चाहता है लेकिन अगर पत्नी बात नहीं मान रही है तो वो अपनी किडनी बेचकर पैसे जुटाएंगे. संजीव ने बताया कि उसे किडनी के बदले 8 लाख रुपये मिल रहे हैं लेकिन उसकी डिमांड 10 लाख रुपये की है, क्योंकि पत्नी की ओर से 10 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं.

आत्मदाह के लिए दिन तय, पीएम सीएम और राष्ट्रपति को निमंत्रण- संजीव ने कहा कि अगर 21 मार्च तक मेरी किडनी बिक जाती है, तो मैं पैसे अपने ससुराल वालों को दे दूंगा. नहीं तो मैं आत्मदाह करूंगा. पोस्टर पर बकायदा आमरण अनशन आत्मदाह समारोह 21 मार्च और पता पटना का लिखा है. संजीव इस दिन के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी लोगों को भी निमंत्रण दे रहे हैं. संजीव कहते हैं कि मैंने इंसाफ की मांग को लेकर अधिकारियों के चक्कर काटे, लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी. मैं थाने के कई चक्कर काट चुका हूं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही. थक हारकर ये कदम उठाया है.

संजीव ने बताया कि 6 साल पहले उसकी शादी हुई थी. जब उसकी पत्नी 4 महीने के गर्भ से थी तो ससुरालवालों ने गर्भपात करवा दिया. संजीव ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी मेरे पास आ जाए, लेकिन पत्नी आने को तैयार नहीं. वो मुझसे तालाक चाहती है. संजीव ने कहा कि उसके सास-ससुर और साला धमकी देते हैं कि अगर पैसे लाकर नहीं दिए तो सबको जेल में बंद करवा दूंगा. संजीव ने कहा कि मैं हर तरफ से परेशान हो चुका हूं. इसलिए अब ये रास्ता चुना है.

man protest in faridabad
मांग नहीं माने जाने पर शख्स ने आत्मदाह की चेतावनी दी है.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान संजीव ने कहा कि मैं पटना की सड़कों पर भी किडनी बेचने के लिए पोस्टर लेकर निकला था. उसके बाद मैं दिल्ली से होता हुआ हरियाणा आया हूं और अब यूपी जाउंगा. संजीव ने कहा कि जो भी इंसान किडनी लेना चाहता है वो मुझे 10 लाख रुपये दे और किडनी ले जाए. उन 10 लाख रुपयों के मैं अपने ससुराल पक्ष को दे दूंगा. संजीव के मुताबिक मेरी सास, ससुर, साला और पत्नी मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं. वो कह रहे हैं कि तलाक लेकर 10 लाख रुपये देदो, नहीं तो मेरे परिवार पर दहेज का केस दर्ज करवा देंगे. बता दें कि ससुराल पक्ष के लोगों ने संजीव पर पहले ही एफआईआर दर्ज करवाई हुई है.

बैनर पर क्या लिखा है: संजीव अपने साथ जो बैनर लेकर घूम रहे हैं. उसपर लिखा है 'ब्लैकमेलर सास, ससुर, पत्नी और साले की वजह से किडनी बिकाऊ है '. इसमें संजीव ने अपनी पत्नी, सास और साले का फोटो भी लगाया है. इसके अलावा संजीव ने पटना का पता और फोन नंबर भी दिया हुआ है, ताकि लोग उससे किडनी के लिए संपर्क कर सके. बैनर के दूसरे तरफ संजीव ने लिखा है कि ब्लैकमेलर पत्नी, साला, सास और ससूर की वजह से आमरण अनशन, आत्मदाह समारोह, दिनांक 21 मार्च, स्थान पटना. इस कार्यक्रम के लिए संजीव ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को आमंत्रित किया है.

ये भी पढ़ें- सत्ताधारी जेजेपी की इस महिला नेता से मांगी गई 10 लाख की रंगदारी, बेटे को भी जान से मारने की धमकी

किडनी बिकाऊ है का पोस्टर लेकर सड़कों पर घूम रहा पटना का शख्स

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद शहर की सड़कों पर एक शख्स एक बैनर लेकर घूम रहा है. जिसपर 'किडनी बिकाऊ है' और 'आमरण अनशन आत्मदाह समारोह 21 मार्च' लिखा हुआ है. उस पर कुछ तस्वीरें, फोन नंबर से लेकर पता तक लिखा हुआ है. शहर की व्यस्त सड़क पर कुछ लोग रुकते हैं और पोस्टर पढ़कर आगे निकल जाते हैं तो इक्का दुक्का लोग इस शख्स का दुखड़ा भी सुन लेते हैं. फरीदाबाद में पोस्टर लेकर घूमने वाले शख्स का नाम संजीव है जो बिहार के पटना का रहने वाला है. संजीव के मुताबिक पत्नी और ससुराल पक्ष ने उसे ये सब करने पर मजबूर किया है.

माजरा क्या है?- ईटीवी भारत ने भी संजीव से बातचीत की और जाना कि आखिर संजीव ये क्या कर रहे हैं और क्यों कर रहे हैं. संजीव का आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे परेशान कर रहे हैं. इसमें उसकी पत्नी से लेकर, सास, ससुर और साला भी शामिल है. संजीव ने बताया कि उसकी पत्नी उसपर तलाक लेने का दबाव बना रही है. साथ ही वो दस लाख रुपये की मांग कर रही है. संजीव के मुताबिक उसका प्रिंटिंग प्रेस का काम है. उसके पास इतना पैसा नहीं है कि वो दस लाख रुपये दे सके. इसलिए दस लाख रुपये की मांग पूरा करने के लिए संजीव अगल अलग राज्यों में जाकर अपनी किडनी बेचने का विज्ञापन कर रहे हैं. ताकि वो अपनी पत्नी को दस लाख रुपये देकर तलाक ले सके और उसका ससुराल पक्ष उसे या उसके परिजनों को परेशान ना करें.

man protest in faridabad
बिहार के शख्स ने फरीदाबाद में प्रदर्शन किया.

तलाक नहीं लेना चाहता लेकिन...- संजीव के मुताबिक पत्नी और ससुराल की ओर से उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज है और वो फिलहाल जमानत पर है. मामला 6 साल से चल रहा है और अब पत्नी तलाक के साथ 10 लाख रुपये की डिमांड कर रही है. संजीव के मुताबिक वो तलाक नहीं लेना चाहता है लेकिन अगर पत्नी बात नहीं मान रही है तो वो अपनी किडनी बेचकर पैसे जुटाएंगे. संजीव ने बताया कि उसे किडनी के बदले 8 लाख रुपये मिल रहे हैं लेकिन उसकी डिमांड 10 लाख रुपये की है, क्योंकि पत्नी की ओर से 10 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं.

आत्मदाह के लिए दिन तय, पीएम सीएम और राष्ट्रपति को निमंत्रण- संजीव ने कहा कि अगर 21 मार्च तक मेरी किडनी बिक जाती है, तो मैं पैसे अपने ससुराल वालों को दे दूंगा. नहीं तो मैं आत्मदाह करूंगा. पोस्टर पर बकायदा आमरण अनशन आत्मदाह समारोह 21 मार्च और पता पटना का लिखा है. संजीव इस दिन के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी लोगों को भी निमंत्रण दे रहे हैं. संजीव कहते हैं कि मैंने इंसाफ की मांग को लेकर अधिकारियों के चक्कर काटे, लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी. मैं थाने के कई चक्कर काट चुका हूं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही. थक हारकर ये कदम उठाया है.

संजीव ने बताया कि 6 साल पहले उसकी शादी हुई थी. जब उसकी पत्नी 4 महीने के गर्भ से थी तो ससुरालवालों ने गर्भपात करवा दिया. संजीव ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी मेरे पास आ जाए, लेकिन पत्नी आने को तैयार नहीं. वो मुझसे तालाक चाहती है. संजीव ने कहा कि उसके सास-ससुर और साला धमकी देते हैं कि अगर पैसे लाकर नहीं दिए तो सबको जेल में बंद करवा दूंगा. संजीव ने कहा कि मैं हर तरफ से परेशान हो चुका हूं. इसलिए अब ये रास्ता चुना है.

man protest in faridabad
मांग नहीं माने जाने पर शख्स ने आत्मदाह की चेतावनी दी है.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान संजीव ने कहा कि मैं पटना की सड़कों पर भी किडनी बेचने के लिए पोस्टर लेकर निकला था. उसके बाद मैं दिल्ली से होता हुआ हरियाणा आया हूं और अब यूपी जाउंगा. संजीव ने कहा कि जो भी इंसान किडनी लेना चाहता है वो मुझे 10 लाख रुपये दे और किडनी ले जाए. उन 10 लाख रुपयों के मैं अपने ससुराल पक्ष को दे दूंगा. संजीव के मुताबिक मेरी सास, ससुर, साला और पत्नी मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं. वो कह रहे हैं कि तलाक लेकर 10 लाख रुपये देदो, नहीं तो मेरे परिवार पर दहेज का केस दर्ज करवा देंगे. बता दें कि ससुराल पक्ष के लोगों ने संजीव पर पहले ही एफआईआर दर्ज करवाई हुई है.

बैनर पर क्या लिखा है: संजीव अपने साथ जो बैनर लेकर घूम रहे हैं. उसपर लिखा है 'ब्लैकमेलर सास, ससुर, पत्नी और साले की वजह से किडनी बिकाऊ है '. इसमें संजीव ने अपनी पत्नी, सास और साले का फोटो भी लगाया है. इसके अलावा संजीव ने पटना का पता और फोन नंबर भी दिया हुआ है, ताकि लोग उससे किडनी के लिए संपर्क कर सके. बैनर के दूसरे तरफ संजीव ने लिखा है कि ब्लैकमेलर पत्नी, साला, सास और ससूर की वजह से आमरण अनशन, आत्मदाह समारोह, दिनांक 21 मार्च, स्थान पटना. इस कार्यक्रम के लिए संजीव ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को आमंत्रित किया है.

ये भी पढ़ें- सत्ताधारी जेजेपी की इस महिला नेता से मांगी गई 10 लाख की रंगदारी, बेटे को भी जान से मारने की धमकी

Last Updated : Feb 28, 2023, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.